press club general meeting कोण्डागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब आम सभा की बैठक हुई संपन्न जानिए क्या हुआ

press club general meeting कोण्डागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब आम सभा की बैठक हुई संपन्न जानिए क्या हुआ

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ में कोण्डागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब की 2020-2023 कार्यकाल के अंतिम आमसभा की बैठक शनिवार 9 दिसंबर को दोपहर 2 बजे प्रेस क्लब भवन में आयोजित की गई, बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर आम समिति से प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक के दौरान 3 वर्षीय नए कार्यकाल पर चर्चा हुई, वही जिस पर क्लब के नए कार्यकारिणी निर्वाचन की घोषणा बैठक के दौरान की गई 16 दिसंबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, पश्चात 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार की सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

कोण्डागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन सह प्रेस क्लब के नियमानुसार चुनाव अधिकारी की घोषणा संरक्षक सदस्यों की समिति गठित करेगी, 07 सदस्यीय संरक्षक सदस्य की समिति अनुज नहरिया, सुरेंद्र सोनपीपरे, शैलेश शुक्ला, इसरार अहमद, नीरज ऊइके, रमाकांत सिन्हा व कुलजोत संधू के द्वारा गठित समिति चुनाव प्रक्रिया संचालित करवायेगी। जिसमे आज की बैठक में अमरेश झा व राजीव गुप्ता को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बैठक की सूचना कार्यपालक दंडाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा उक्त बैठक में प्रेस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।