Press Club Balodabazar: बलौदाबाजार प्रेस क्लब भवन का कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने किया लोकार्पण
केबिनेट मंत्री वर्मा की गरिमामय उपस्थिति मे कार्यक्रम हुआ संपन्न; मंत्री वर्मा ने क्लब के संचालन के लिए डेढ़ लाख रूपये की घोषणा की
लकेश बघेल/बलौदाबाजार: आज बलौदाबाजार मे पत्रकार जगत के लिए यह एक अनोखा पत्रकारिता पारिवारिक सु-अवसर है जहाँ जिला बलौदाबाजार भाटापारा जिला बनने के बाद यह प्रथम अवसर है बलौदाबाजार मे प्रेस क्लब का गठन का पृष्ठभूमि तैयार हुआ इस पृष्ठभूमि से बलौदाबाजार मे ख़ुशी की लहर व्याप्त है जहाँ इस गठन से बलौदाबाजार मे पत्रकार जगत मे नए अध्याय की शुरुवात मानी जा रही है ।शहर के नवनिर्मित प्रेस क्लब का उद्घाटन शनिवार को शाम 6बजे प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के कड़ी में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छः ग शासन ने विधिवत फीता काटकर प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण किया तत्पश्चात भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की इस दौरान कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने सभी पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा वर्ग है जो हमें रास्ता दिखाते हैं हम जब कभी भी कहीं कार्यक्रम में जाते हैं और हमारे द्वारा जो उद्बोधन दिया जाता है उनको अपने शब्दों में पत्रकार प्रस्तुत करते हैं तो वही हितेंद्र ठाकुर द्वारा उद्धबोधन मे कहा कि सरकार किसी भी आलोचना से नहीं डरती. सरकार की कमियों को प्रदर्शित करना मीडिया का काम है. समाचार किसी भी संवेदना से रहित और तथ्यों पर आधारित होना चाहिए। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मीडिया को मजबूत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री घोषणा मद योजना से राशि बीस लाख निर्मित प्रेस क्लब भवन नया बस स्टैंड बलौदाबाजार का विधिवत लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सर्वप्रथम प्रेस क्लब भवन लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया इसके पश्चात स्वागत भाषण प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के द्वारा दिया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ मंच में उपस्थित अंतिम उद्बोधनमे कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों को राह दिखाने वाले की संज्ञा देते हुए उन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हुए सब के सम्मान की बातें कही कैबिनेट मंत्री वर्मा जी ने प्रेस क्लब भवन में डेढ़ लाख रूपए देने की घोषणा की वहीं उन्होंने सभी पत्रकारों जनप्रतिनिधियों एवं यहां के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बलौदाबाजार भाटापारा जिला बने 12वर्ष हो चुका है और इसे बेहतर जिला बनाने के लिए आप सभी का सहयोग बहुत ही आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय विधायक होने के नाते बलौदाबाजार नगर एवं अंचल के सभी लोगों का मेरे ऊपर अधिकार बनता है और मेरे से जितना भी सहयोग होता है मैं करता रहूंगा कार्यक्रम के अंतिम मे मुख्यातिथि एवं अतिथि को प्रेस क्लब द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नपाध्यक्ष चितावर जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय केसरवानी कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज बाजपेई वार्ड पार्षद रोहित साहू प्रेस क्लब के संरक्षण पाध्ये, रामाधार पटेल एवं प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य उपस्थित रहे।