powerful candidate : दबंग प्रत्याशी का विरोध! राजनीतिक क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए मशहूर रेणुका सिंह पढ़िये पूरी खबर

powerful candidate : दबंग प्रत्याशी का विरोध! राजनीतिक क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए मशहूर रेणुका सिंह पढ़िये पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की दबंग केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया गया है। रेणुका सिंह जो कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं।

Chhattisgarh Talk / रायपुर : राजनीतिक क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए मशहूर रेणुका सिंह जो 2003 में पहली बार प्रेम नगर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई थी और छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास और परिवार कल्याण की राज्य मंत्री रही। जहां से उनका यह सिलसिला क्रमशः जारी रहा। 2008 में फिर से इस प्रेम नगर सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कुमार राजवाडे को हराकर दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई इसके बाद रमन सरकार ने उन्हें उनके महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दे दिया साथी उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी जवाबदारी सोप गई। लेकिन अपने इस दबंगई से कहीं ना कहीं क्षेत्र की जनता को सूत्रों के बयान के अनुसार अपने पक्ष में ना कर पाए तो वही प्रतिद्वंदी के रूप में कांग्रेस के नेता खेल्साया सिंह से हार गई। उसके बावजूद इनके दबंगई में कोई भी फर्क नहीं पड़ा।

सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री के गुमशुदगी की पोस्ट तक वायरल

अब बात आती है 2019 की आम चुनाव की जब दोबारा से प्रतिद्वंदी खेलसाय सिंह के खिलाफ ये खड़ी हुई और उनको अपने इस दबदबे का फायदा भी देखने को मिला जहां 157873 मतो का अंतर लाते हुए जनजातीय राज्य की मंत्री बन गई। अब इनका पूरा समय देश की राजधानी दिल्ली में ही बितने लगा जिसको लेकर स्वर्गीय संभाग के एक भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री के गुमशुदगी की पोस्ट तक वायरल कर डाली जिसमें उनके लापता होने की खबर के मामले में₹1100 नगद पुरस्कार ढूंढ के लाने वाले को देने की बात कही। जिस पर कांग्रेसी नेताओं ने तंज करते हुए कहा कि हम तो पहले सी अपने क्षेत्र के सांसद को ढूंढ रहे थे पर अब उनकी भाजपा के नेता भी उनके गायब होने की बात की पुष्टि कर रहे हैं।

दबंगई भरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर हुआ वायरल

बात की जाए केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के तो इनका दबंगई भरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ जिसमें शासकीय अधिकारी के ऊपर मैडम का दबंगई तरीके से बेल्ट से बंद कमरे में मारने तक की बात भी साफ-साफ वीडियो के माध्यम से देखने को मिली। अब बात करते हैं की वर्तमान समय में इन्हें भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसमें प्रत्याशी के रूप में केंद्र सरकार द्वारा इन्हें विधायक बनने की जावेदारी सोप गई है ताकि फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आ सके।

दबंग प्रत्याशी का विरोध!

लेकिन यहां पर हुए इस फैसले को लेकर खुद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं एवं ग्रामीणों ने उनकी दबंगई यहां न चलने देने की बात करते हुए विरोध तक करना चालू कर दिया है और साफ-साफ यह भी कह दिया है कि टिकट को लेकर जो यहां प्रत्याशी बनना चाहिए था उसे न बनाकर बाहरी क्षेत्र में निवासरत को टिकट दे दिया गया है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि राजनीतिक क्षेत्र में अपनी दबंगई को लेकर मशहूर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह अब किस तरह इस क्षेत्र में इतने भारी विरोध के बाद चुनाव लड़ेंगे या फिर यहां भी इनका दबदबा देखने को मिलेगा।

 

Chhattisgarh Talk न्यूज़ की व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े