श्री रामचंद्र मंदिर की भूमि खरीदी बिक्री का मामले में सियासत तेज, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने की प्रेसवार्ता,

श्री रामचंद्र मंदिर की भूमि खरीदी बिक्री का मामले में सियासत तेज, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने की प्रेसवार्ता,

अरुण कुमार पुरेना, बेमेतरा। जिला के मजगांव में श्री रामचंद्र जी के मंदिर की भूमि खरीदी बिक्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को श्री रामचंद्र जी की भूमि खरीदी बिक्री के संबंध में जानकारी दी है। वही पूर्व विधायक ने संबंधित कार्य में संलिप्त तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है। तथा मंदिर की जमीन मंदिर को पुनः मंदिर को वापस दिए जाने का शासन से मांग किया है। प्रेस कांफ्रेंस में विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा जिस पटवारी ने इस जमीन खरीदी बिक्री में संलिप्त है। उसका भाई भाजपा का पार्षद है जो खुद भी जमीन दलाली में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि रामचंद्र जी की भूमि जानते हुए भी संसद प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी की पत्नी प्रभा माहेश्वरी ने जमीन ली है।

पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव से पहले मेरे ऊपर बेमेतरा श्री राम मंदिर के खरीदी बिक्री मामले में आरोप लगाया गया। जिसमे मेरा कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली भाजपा पार्षद नीतू कोठारी और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदित्य राजपूत अनशन पर बैठे थे परंतु वे आज कहां है। भाजपा समर्थित नेता के द्वारा आज राम चंद्र जी के मंदिर की भूमि बेचे जाने को लेकर आज अब चुप्पी साधे हुए है। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने मजगांव में श्री राम चंद्र जी की भूमि मामले में उच्च स्तरीय कमेटी से जांच की मांग मामले में संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग। और जमीन की रजिस्ट्री रद्द कर मंदिर को भूमि वापस दिए जाने की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बंसी पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस ने टीआर जनार्दन, पदाधिकारी कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं शिकायतकर्ता भुवन लाल साहू ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024