police action for election : आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही पुलिस की सख्ती बढ़ी, कर रहे सरप्राईज चेकिंग

police action for election : आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही पुलिस की सख्ती बढ़ी, कर रहे सरप्राईज चेकिंग

Chhattisgarh Talk / Election2023 : छत्तीसगढ़ राज्य कि पुलिस अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही सरप्राईज चेकिंग, अंतरजिला चेक पोस्ट के साथ ही शहर के भीड़ भाड़ वाले सड़को पर भी की जा रही आकस्मिक चेकिंग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा स्वयं इन चेकिंग पॉइंट्स का औचक निरीक्षण कर पुलिस टीम को दिया गया आवश्यक निर्देश, आगामी विधान सभा चुनाव को ले कर फ्रिबिज मैटीरियल,,नशे के सामान तथा अवैध हथियार के पहुंच को रोकने के लिए जिले के सभी थानों में की जा रही लगातार चेकिंग police action for election 

Chhattisgarh Election2023 : छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यवाहियां की जा रही,,विशेष अभियान चलाकर गुंडे निगरानी बदमाशों की चेकिंग,,वृहद स्तर पर वारंट की तामिली कर आरोपियों को न्यायालय पेश करने के साथ ही जिला बदर की कार्यवाही एवं बदमाश तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही इसी क्रम में जिले में नशे के सामान,,फ्रिबीज मैटीरियल,, तथा अवैध हथियार के पहुंच को रोकने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना क्षेत्र में स्थाई चेकपोस्ट और चेकिंग प्वाइंट बनाकर जिले के अंदर प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है,,चेकिंग के दौरान पूर्व में शराब,,गांजा,, नगद रकम तथा अवैध हथियार की जप्ती की गई है

police action for election : पुलिस की संख्या बल भी बढ़ा दी

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही इन चेक पोस्ट पर और अधिक सतर्कता बढ़ा दी गई है साथ पुलिस की संख्या बल भी बढ़ा दी गई है अंतरजिला चेकपोस्ट के अलावा शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं प्रमुख आवागमन वाले मार्गो पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाई गई है। मंगलवार भी देर रात तक इन स्थानों पर चेकिंग की गई इस दौरान चेकिंग प्वाइंट की आकस्मिक निरीक्षण जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा किया गया।

सतर्कता से चेक करने का निर्देश

तेलीबांधा और माना चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचकर काफी देर तक पुलिस कार्यवाही को बारीकी से देखे तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए साथ सभी वाहनों को सतर्कता से चेक करने का निर्देश दिए इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले भी मौजूद रहे।

रायपुर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विधान सभा चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु लगातार विभिन्न कार्यवाही एवं वाहनों चेकिंग कर निगरानी की जाती रहेगी

Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….

error: Content is protected !!