Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

एसपी बंगला में निकला जहरीला नाग ,हो सकती थी कोई बड़ी अनहोनी।

Img 20231017 Wa0334

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- मामला कोरबा जिले के एसपी बंगला का है, जहां आज सुबह 11 बजे चौकीदार के द्वारा बंगला के बगीचे में जहरीले नाग को फ़न फेलाये देखा, तब वह काफी भयभीत हो गए, और उनहोने सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर वहां बुलाया..

अविनाश के वहां पहुचते हि उनहोने देखा की सर्प फुफकार मारते हुए, बैठा था, मानो वह लोगों से कह रहा हो कि उसके पास से मत जाओ, उसे भी इंसानों से डर लगता है, फिर सर्पमित्र अविनाश यादव के द्वारा उस जहरीले नाग को आसानी से अपने काबू में कर लिया गया, ये सांप लगभाग 2 se 2½ फिट का होगा, जो जहरीली प्रजातियों में से 1 है, जिसका सफलता पूर्वक रेसक्यू किया गया, अविनाश और उनकी टीम आर.सी.आर.एस के द्वारा पिछले कई सालों से जागरुकता अभियान चलाया जाता है,जिस में सभी सर्पो के बारे में जानकारी दी जाती है, इसके साथ ही सभी प्रकार के सरिश्रीप और जंगली जानवरों के बारे में, उनसे बचाव के उपाय बताए जाते हैं, और सर्पदंश होने पर झाड़ फंक के चक्कर में न पडने सीधे अस्पताल की ओर रुख करने की सीख दी जाती है।

रेस्क्यू के बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस ली, जिसके उपरांत तुरंत बाद उसे पास के ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

 

 

Leave a Comment