Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला
प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार (Nuvoco Cement Plant Baloda Bazar) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

Nuvoco Cement Plant Placement froud: पनमेश्वर साहू: नौकरी की सौ फीसदी गारंटी, हमारे यहां से यह कोर्स कीजिए और पांच से सात लाख का पैकेज पाइए, घरेलू नौकर आपकी जरूरतों के अनुसार… ये कुछ ऐसी लाइनें हैं, जो विज्ञापन, रोजगार कार्यलय से प्रतिलिपि बनवाकर शहर गाँव की दीवारों तक पर दिख जाती हैं। प्लेसमेंट एजेंसियों से आए दिन हमारा पाला पड़ता रहता है, लेकिन इनसे डील करने में दिक्कतें भी तमाम आती हैं। ऐसा नहीं है कि अच्छी एजेंसियां काम नहीं कर रहीं, सावधान होने की बात तब आती है, जब लोग झूठी गारंटी के फेर में फंसने लगते हैं।

Nuvoco Cement Plant Placement froud: बेशक नौकरी की गारंटी दी ही नहीं जा सकती, क्योंकि हर नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है और जब जॉब मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं हो तो हर किसी को नौकरी मिल भी नहीं सकती। दूसरी बात, ऐसे वादों की लिस्ट में उनकी शर्तें ऐसी होती हैं, जिन्हें पढ़े बिना आप फंस सकते हैं। मसलन कई मामलों में ऐसा देखा गया कि तीन महीने की सैलरी ले लेने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी अपनी जिम्मेदारी खत्म कर लेती है। ऐसे में जिसे नौकरी मिली है, उसका भविष्य अधर में फंस जाता है।

इसे भी पढ़े- रिवाड़ीह रेत घाट प्रारंभ हुआ तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार- ग्रामीण

नुवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

ऐसे ही मामला बलौदाबाजार जिले से निकलकर सामने आया है। नुवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) द्वारा प्लेसमेंट देकर जॉब दिलाने के लिए बलौदाबाजार में रोजगार कार्यालय से रोजगार की गारंटी देने के नाम तीन महीने की ट्रेनिंग दिया गया और कहां गया था अपने ही कार्यक्षेत्र में काम करना होगा परन्तु प्लेसमेंट के नाम पर युवाओं के साथ छल धोखा किया गया । जॉब दिलाने के नाम पर राजस्थान स्थित पीएफ इंटरप्राइजेज नाम की कम्पनी रोजगार मुहैया करवाने के नाम पर युवाओं को दिल्ली से राजस्थान ले गया परन्तु किसी को कोई जॉब नही मिल पाया बताया गया कि जो युवा रोजगार के लिए अपने घर परिवार को छोड़कर गए थे उनको गाली- गलौज देकर भगा दिया गया। –Nuvoco Cement Plant Placement froud Case

इसे भी पढ़े- बीज से तेल, जड़ से दवाएं, नाम है ‘ड्रम स्टिक’- 90 मल्टी विटामिन और 45 एंटी ऑक्सीडेंट सहित कई औषधिय तत्व

कौशल विकास योजना में युवाओं के साथ धोखाधड़ी

कौशल विकास योजना में एक बार फिर गड़बड़ी सामने आई है। इस बार युवाओं के साथ सीधा धोखा हुआ है। इस बार आईटी की ट्रेनिंग पाए 13 युवाओं को प्लेसमेंट कंपनी ने कामके नाम पर धोखा दे दिया बलौदाबाजार स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant Placement) द्वारा संचालित सेंटर से युवाओं ने एफटीसीपी और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ली।

Nuvoco Cement Plant Placement froud: प्रशिक्षण खत्म होने पर केंद्र के संचालकों ने उन्हें राजस्थान दिल्ली की एजेंसी द्वारा ऑनलाइन पीएफ इंटरप्राइजे कंपनी में प्लेसमेंट का ऑफर दिया। ज्वाइनिंग के लिए दिल्ली ले गया और बच्चो के साथ दुर्व्यवहार करना प्रारम्भ कर दिया जिससे बच्चो के मानसिक संतुलन में गम्भीर प्रभाव पड़ा जिससे सभी युवा वहा से अपने गाँव आ गए।

 

Leave a Comment