इस्कॉन रायपुर द्वारा आयोजित एकादशी में आनंदमय हरिनाम संकीर्तन किया
इस्कॉन रायपुर द्वारा आयोजित इस रविवार कार्यक्रम में एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान का स्मरण कर कई भक्तो ने मिलकर आनंदमय हरिनाम संकीर्तन किया, जिसके पश्चात् मिथिलापति दास प्रभुजी द्वारा श्रील प्रभुपाद लीलामृत पर व्याख्यान दिया जिसमे उन्होंने श्रील प्रभुपाद की विभिन्न अद्भुत लीलाओं के बारे में बताया, साथ ही में परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज जी के तिरोभाव पर भक्तो द्वारा उनका विशेष गुणगान किया गया, जिसके साथ उन्हें पुष्पांजली एवं भोग अर्पित किए गए| मंदिर में व्याख्यान के बाद सभी भक्तो ने स्वादिष्ट एकादशी कृष्णप्रसादम ग्रहण कर अपना ह्रदय पवित्र किया| इस्कॉन द्वारा यह कार्यक्रम हर रविवार लोगो को हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से भगवान के साथ जुड़ने और उनकी सेवा करने की हमारी प्राकृतिक भावना को पुनः जागृत करने का अवसर देता है।