पहलगाम आतंकी हमला: आंखों के सामने गोलियां, मौत से बस कुछ कदम की दूरी! बलौदाबाजार 7 पर्यटकों की आंखों देखी दास्तान

पहलगाम आतंकी हमले से सुरक्षित लौटने के बाद बलौदाबाजार जिले के पर्यटक – मौत से बस कुछ कदम दूर थे (Chhattisgarh Talk)
पहलगाम आतंकी हमले से सुरक्षित लौटने के बाद बलौदाबाजार जिले के पर्यटक – मौत से बस कुछ कदम दूर थे (Chhattisgarh Talk)

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सात पर्यटक कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे। घटना स्थल से सिर्फ 500 मीटर दूर थे जब अंधाधुंध फायरिंग शुरू हुई। जानिए पूरी आपबीती।


बलौदाबाजार: मौत बस कुछ कदम दूर थी, गोलियों की आवाज़ जैसे कानों में बर्फ बनकर जम गई थी… हम सब सकते में थे, समझ नहीं आ रहा था कि अगला पल ज़िंदगी का होगा या आखिरी सांस का!

ये शब्द हैं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी जनपद से कश्मीर की वादियों में घूमने गए उन सात पर्यटकों में से एक पदुम साहू के, जिन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अपने नज़दीक से महसूस किया और मौत से बाल-बाल बचे।

पहलगाम आतंकी हमला: हमले के समय मात्र 500 मीटर की दूरी पर थे

पर्यटक दल में शामिल थे –
मनोज आडिल (जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि), संतोष साहू (उपसरपंच), पदुम साहू (सर्पंच प्रतिनिधि, ग्राम खपरी), कृत राम साहू, गोपी आडिल, होरीलाल कुर्रे और खेलावन साहू। ये सभी निजी वाहन से यात्रा करते हुए पहलगाम पहुँचे थे, जहां मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उस वक्त यह पर्यटक दल घटनास्थल से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर था।

पहलगाम आतंकी हमला: नाम और धर्म पूछकर की जा रही थी फायरिंग – पर्यटक की आपबीती

संतोष साहू और मनोज आडिल, जो इस दल का हिस्सा थे, ने बताया कि आतंकी नाम और धर्म पूछकर लोगों को निशाना बना रहे थे। जैसे ही गोलियों की आवाजें गूंजी, चारों ओर चीख-पुकार मच गई। उन्होंने तत्काल निर्णय लिया और स्थान बदलकर पास के एक सुरक्षित इलाके में छिप गए।

“हमने बस इतना सोचा कि अब जो भी करना है, अभी करना है, नहीं तो शायद अगला मौका न मिले। हमने पूरी ताक़त और हिम्मत से साथी यात्रियों को वहाँ से हटाया। प्रभु की कृपा रही कि हम सब सही-सलामत बच निकले।” – पदुम साहू ने भावुक होकर बताया।

10 मिनट में पहुंची सेना, लेकिन मौत का वो 10 मिनट…

घटना के लगभग 10 मिनट बाद सुरक्षाबलों का काफ़िला मौके पर पहुँच गया। लेकिन जब तक वे पहुँचे, तब तक वहां भय और ख़ामोशी का सन्नाटा पसरा हुआ था। सेना ने इलाके को घेर लिया, सर्च ऑपरेशन शुरू किया और फिलहाल श्रीनगर से जम्मू तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

धारा 370 हटने के बाद देखना चाहते थे कश्मीर, अब शायद कभी न जाएं

पर्यटकों ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद वे कश्मीर की खूबसूरती देखने को बेहद उत्सुक थे। उन्होंने दोस्तों के साथ यह यात्रा प्लान की थी, लेकिन इस भयावह अनुभव के बाद अब शायद ही दोबारा जाने का साहस जुटा सकें।

परिवारों में लौटने की खुशी, लेकिन आंखों में डर अब भी ताजा

पर्यटक दल इस वक्त श्रीनगर से निजी वाहन द्वारा छत्तीसगढ़ लौट रहा है। जैसे ही उनके सकुशल होने की सूचना गांव पहुंची, परिवारों में राहत और खुशी का माहौल छा गया, लेकिन आंखों में अब भी उस मंजर का डर झलकता है।


📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) आगे भी इस खबर पर अपडेट और विश्लेषण के साथ आपके सामने लाता रहेगा।

आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!