paddy smuggling : देर रात नाके का निरीक्षण, 110 बैग धान समेत दो वाहन जप्त
अब तक 10 से ज्यादा वाहनों को पकड़ कार्यवाही कर चुकी है राजस्व विभाग
लतीफ मोहम्मद / देवभोग: फिर एक बार एसडीएम अर्पिता पाठक के नेतृत्व में टीम ने बीती रात फिर दो वाहन पर कार्यवाही किया है। एस डी एम पाठक देर रात तक खुटगाव, सीनापाली, कैठपदर चेक पोस्ट का निरीक्षण करने निकली थी, इसी दरम्यान खुटगांव चेक पोस्ट पार कर पिकअप सीजी 04 जे बी 3346 , 60 बोरा धान व वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 1250 में 50 बोरा धान लेकर सीमा प्रवेश कर रहा था।
एसडीएम पाठक ने दोनो वाहन को जप्त कर लिया है। आपको बता दे की अब तक हुई कार्यवाही में सबसे ज्यादा कार्यवाही महिला अफसर के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा ही की गई है।जबकि अन्य अमला की टीम भी सीमाओं की चक्कर लगा रही है,पर उनकी कार्यवाही नजर न आना उनकी सक्रियता पर कई सवाल खड़े कर रहा है।