paddy purchasing center जामापारा धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ अध्यक्ष ने की थाने में शिकायत! बोले अधिकारी नही सुने तो मैं मुख्यमंत्री के पास जाउगा

paddy purchasing center जामापारा धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ अध्यक्ष ने की थाने में शिकायत! बोले अधिकारी नही सुने तो मैं मुख्यमंत्री के पास जाउगा

Chhattisgarh Talk / हेमेंद्र कारफार्मा / कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य कर कोरिया जिले के धान खरीदी केन्द्र जामपारा के अध्यक्ष रामरूप सिंह ने यहा के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी धौराटिकरा समिति प्रबंधक अजय साहू के खिलाफ लिखित शिकायत थाना बैकंठपुर में दर्ज कराया है। अपने शिकायत के सबंध में जानकारी देते हुए रामरुप सिंह ने बताया कि एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से चुने गये हैं वहीं पर सरगुजा संभाग के कोरिया जिला के समिति जामपारा में एक आदिवासी अध्यक्ष से जबरन धान खरीदी केंद्र प्रभारी अजय साहू के द्वारा आए दिन कुछ ना कुछ विवाद किया जा रहा हैं । उन्होने अजय साहू को धान खरीदी केन्द्र से हटाने की मांग करते हुए कहा कि इनके ऊपर पहले भी लोगों के द्वारा थाना बैकुंठपुर में शिकायत दर्ज कराया जा चुका है। paddy purchasing center

उन्होंने बताया कि मैं हमेशा की तरह जामपारा समिति में पहुॅच कर कार्य के लंबित भुगतान के लिए चेक में साइन कर घर जाने लगा तो अजय साहू के द्वारा रोक कर मूझसे अभद्रता पूर्ण बात किया गया। जिससे वे अपमानित महसूस करते हुए नाराज होकर बैकुंठपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने आवेदन दिया गया उनहोने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को लिखित तौर पर शिकायत की गई है अजय साहू के द्वारा बाहरी व्यक्तियों को लाकर समिति में कार्य कराया जा रहा है।

CM oath ceremony CG : वाह क्या सीन हैं; बीजेपी के 3 सीएम को पीछे छोड़ भूपेश बघेल से मिलाए PM मोदी हाथ, देखिए वीडियो

जबकि समिति एक संस्था है जहां पर नियुक्ति हुए कर्मचारी ही कार्य करते हैं इनके द्वारा समिति की छवि को धूमिल करते हुए अपने निजी स्वार्थ के कारण धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाहर के लोगो से काम लिया जा रहा है जिससे हर दिन समिति के स्थाई कर्मियो का कार्य प्रभावित हो रहा है एवं समिति के कर्मचारी भी इनके बर्ताव से अपमानित महसूस कर रहे हैं। paddy purchasing center

उन्होने कहा कि मेरे द्वारा पहले भी अजय साहू के विरुद्ध विभाग के अधिकारियो से इनकी शिकायत की गई है किन्तु आज तक इनके ऊपर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है । जिससे क्षुब्ध होकर उन्होने कहा कि इसके लिए मैं जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अधिकारियों के कार्य प्रणाली को बताऊंगा ।