Chhattisgarh में धान का उठाव सुस्त; समिति प्रबंधक को धान सूखने और दीमक व चूहे की भी चिंता, सुरक्षा बनी चिंता का कारण

Chhattisgarh में धान का उठाव सुस्त; समिति प्रबंधक को धान सूखने और दीमक व चूहे की भी चिंता, सुरक्षा बनी चिंता का कारण
Chhattisgarh में धान का उठाव सुस्त; समिति प्रबंधक को धान सूखने और दीमक व चूहे की भी चिंता, सुरक्षा बनी चिंता का कारण

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक 3 माह समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई। इसकी अंतिम तारीख 4 फरवरी तक की गई थी।

नेमिष अग्रवाल/ Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पूरी होने के बावजूद अभी तक उठाव नहीं हो सका है। अब समिति प्रबंधकों को सूखत की चिंता सता रही है। धान के उठाव में तेजी लाने को लेकर समिति प्रबंधकों ने ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

वहीं खरीदी केन्द्रों में पड़े धान को दीमक और चूहों ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। धान की सुरक्षा समिति कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक 3 माह समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई। इसकी अंतिम तारीख 4 फरवरी तक की गई थी। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा की घोषणा के अनुसार खरीदी की गई, जिससे किसानों को धान बेचने का दोबारा मौका मिला और इसकी आवक भी बढ़ी।

इसे भी पढ़े– शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

इधर राजनांदगांव में तो फिर भी धान के उठाव की स्थिति ठीक रही, लेकिन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में धान का उठाव बेहद सुस्त है। अंतिम तिथि 4 फरवरी तक तीनों जिले राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 2 लाख 28 हजार 704 किसानों से 1.30 करोड़ क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। करीब 8 हजार किसान धान बेचने नहीं पहुंचे थे।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 27 प्रतिशत उठाव बाकी

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से डीएमओ प्रमोद सोम ने बताया कि यहां 73 प्रतिशत उठाव हो चुका है और 27 प्रतिशत बाकी है। अरवा धान का उठाव हो चुका है, उसना का उठाव किया जा रहा है। राजनांदगांव और दुर्ग के मिलर्स को उठाव करने डीओ जारी किया गया है।

यहां करीब 2 लाख 28 हजार क्विंटल का उठाव करने डीओ जारी किया गया था, जिसमें 2 लाख 60 हजार क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। संग्रहण केंद्र सेवटों में धान सुरक्षित रखा है।