Assembly Election 2023 : टिकट मिलने पर संतराम नेताम ने मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद –माता के दर्शन कर सन्त नेताम ने फूंका चुनावी बिगुल

Assembly Election 2023 : टिकट मिलने पर संतराम नेताम ने मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद –माता के दर्शन कर सन्त नेताम ने फूंका चुनावी बिगुल

Chhattisgarh Talk / फरसगांव : छत्तीसगढ़ राज्य के केशकाल विधानसभा से टिकट मिलने के पश्चात रविवार को शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर सर्वप्रथम संतराम नेताम फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़ेडोंगर पहुंचकर मां दंतेश्वरी माता जी पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली का आशीर्वाद मांगते हुए चुनावी शंखनाद का आगाज किये। इस दौरान उन्होंने कहा की केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से टिकट देने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संगठन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।

केशकाल विधानसभा की जनता, कार्यकर्ताओं वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयों के सहयोग से कांग्रेस जी जान से मैदान में उतरेगा। निश्चित रूप से जनता केशकाल विधानसभा की खुशहाली, तरक्की छत्तीसगढ़ की बेहतरीन के लिए, माता बहनों की सुरक्षा के लिए, अनुसूचित जाति-जनजाति समाज , पिछड़ा वर्ग समाज, सर्व समाज,युवाओं की तरक्की और बेहतरी के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मैदान में उतरेगा और कांग्रेस को जीत दिलाएगा और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगा।