छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :- कोरबा जिले में होने जा रहा है टैलेंट का महासंग्राम यारियां फर्स्ट 2024 जिसमें तीन श्रेणी रखी गई है डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग एवं रेल कंपटीशन यारियां फर्स्ट के ऑर्गेनाइजर अभिषेक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह मंच लोगों के कल को सामने लाने के लिए बनाया गया है। कोरबा जिले के सभी डां
सर एवं सिंगर कलाकारों से निवेदन है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपना नाम जल्द से जल्द दर्ज करें नाम दर्ज करने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना नाम दर्ज कर सकते हैं
Mob :- 9691627587 Abhishek singh
कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले 4 अगस्त को कोरबा जिले के पाम मॉल में होगा कोरबा जिले के सभी उम्र के कलाकार इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं और अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।