no water facility in the health center : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में नहीं आ रहा पानी; मरिज, परिजन के साथ अस्पताल कर्मचारी भी परेशान देखिए Video

no water facility in the health center : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में नहीं आ रहा पानी; मरिज, परिजन के साथ अस्पताल कर्मचारी भी परेशान देखिए Video

राघवेंद्र सिंह / Balodabazar News : स्वास्थ्य विभाग अपनी व्यवस्था को लेकर भले ही ढोल पीटतीं रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई पड़ती है विभाग अपनी सक्रियता का सबूत डीपीआर के माध्यम से समय-समय पर प्रस्तुत करता है लेकिन विभाग की उदासीनता का एक बड़ा उदाहरण कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है There is no water facility in the health center

क्या है पूरा मामला?

जिले में लगातार अपनी व्यवस्था, अवस्था के कारण सुर्खियों में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल फिर से एक बार चर्चा में है
मामला इस बार पीने की समस्या को लेकर है लगातार तीन दिनों से अस्पताल,कर्मचारी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है,जिससे मरीजो के परिजन और मरीज का इलाज करने वाला सरकारी स्टाफ भारी परेशान है। There is no water facility in the health center

हो रही ऐसी समस्या?

पानी नहीं आने से मरीज शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं स्नान नहीं कर पा रहे प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं इसके लिए अस्थाई व्यवस्था परिजनों के द्वारा अस्पताल परिसर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सड़क के उस पार वाले संसाधन का उपयोग कर पानी की पूर्ति कर रहे हैं पानी नहीं आने से अस्पताल के शौचालय और परिसर में गंदगी देखी जा सकती है। नल तो लगी है, लेकिन नल से पानी निकलना बंद हो चुका है।

इसी प्रकार की समस्या अस्पताल कर्मियों को भी होती है कर्मचारीयों को नहाने के लिए अपने आस पड़ोस के घर या तालाब का सहारा लेना पड़ रहा है पीने के पानी लिए वह भी दूरी तय करके पानी ला रहे हैं।

चिकित्सीय अपशिष्ट का उचित नहीं हो रहा उचित निपटारा

मनुष्यों और जानवरों के उपचार टीकाकरण के दौरान उत्पन्न जैविक चिकित्सीय कचरे का निपटारा सही ढंग से नहीं हो रहा है बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल के पीछे खुली जगह में फेंका गया है जिससे कभी भी मनुष्य और जानवर संक्रमित हो सकते हैं।

There is no water facility in the health center समान्यता कुछ-कुछ समस्याएं आ जाती हैं तकनीकी कारण से पानी नहीं पहुंच पा रहे हैं जल्द ही इसको ठीक कर दिया जाएगा — डॉ रवि शंकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल