No train stoppage in Bhatapara: भाटापारा में 5 साल से एक भी ट्रेन का स्टॉपेज नही! वाडसा स्टेशन में कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस का ठहराव
No train stoppage in Bhatapara/राजकुमार मल: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल और नागपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर नागरिकों की मांग के अनुसार वहा के सक्रिय जनप्रतिनिधियों का लाभ उस क्षेत्र जनता को मिल रहा है और लगातार यात्री सुविधा मिल रही है ,लेकिन दुर्भाग्य की बात है की इस मामले में रायपुर रेल मंडल के भाटापारा की जनता पिछले 5 वर्षो से ट्रेन स्टॉपेज की मोहताज हो गई है और भाटापारा स्टेशन में नही रुकने वाली ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 48 तक पहुंच गई है।
No train stoppage in Bhatapara: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वाडसा स्टेशन में गाड़ी संख्या
- 12252/12251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है ।
- गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस दिनांक 15 फरवरी 2024 से तथा
- गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस दिनांक 17 फरवरी 2024 से वाडसा स्टेशन में रुकेगी।
- 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस, वाडसा