Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

No Stoppage Of Trains भाटापारा में ट्रेनों का स्टॉपेज नही होने से जनता भाजपा सांसद से नाराज

20230912 212138 0000

Chhattisgarh Talk राजकुमार मल / भाटापारा : रायपुर बिलासपुर रेल मार्ग के अंतर्गत भाटापारा रेलवे स्टेशन में पिछले 4 सालो से एक भी ट्रेनों का स्टॉपेज ना मिलने से क्षेत्र की जनता अपने भाजपा सांसद से अच्छी खासी नाराज है उनका कहना है की सब तरफ रेल यात्रियों की मांग पर ट्रेनों का स्टॉपेज हो रहा है तो पूरे जिले के एक मात्र रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज क्यों नही कराया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भाटापारा को छत्तीसगढ़ का संयुक्त राजस्व जिला बने काफी समय हो चुका है,लेकिन अब तक भाटापारा रेलवे स्टेशन में जो रेल यात्री सुविधाएं मिलनी थी उसके लिए अभी भी संघर्ष करने विवश होना पड़ रहा है,जबकि भाटापारा रेलवे स्टेशन इस जिले का एक मात्र रेलवे स्टेशन है,जो की अपने जिले की विधानसभा क्षेत्रों का ही नही बल्कि बेमेतरा,मुंगेली जिले के क्षेत्रों का भी नजदीकी एवम सर्व सुलभ रेलवे स्टेशन है।

भाटापारा के समीप ही राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर के आधा दर्जन से ज्यादा विशाल कारखाने है, जिनके अधिकारियों कर्मचारियों का जीवंत संपर्क भाटापारा से बना हुआ है। भाटापारा स्टेशन पर वर्तमान में 24 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज नही है भाटापारा में काफी लंबे समय से भाटापारा में ट्रेनों के ठहराव की मांग हो रही है लेकिन पिछले 4 सालो से एक भी ट्रेनों का भाटापारा स्टॉपेज क्षेत्र के सांसद द्वारा स्वीकृत नही कराए जाने से पूरे अंचल में विरोध के स्वर फूट पड़े है लोगो का कहना है की वर्तमान में विधायक,सांसद,रेलमंत्री, प्रधानमन्त्री सभी एक ही राजनेतिक दल के है उसके बाद भी भाटापारा की जनता को रेल स्टॉपेज की सुविधाओ का मोहताज होना पड़ रहा है।

नगर वासियों ने विधान सभा चुनाव की अचार संहिता लगने के पूर्व भाटापारा रेलवे स्टेशन में
12851_12852,बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस,22939_22940 बिलासपुर हापा एक्सप्रेस,17005_17006 हैदराबाद रैकसोल एक्सप्रेस 20917_20918 इंदौर पुरी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का भाटापारा स्टॉपेज की पुरजोर मांग की है।

Leave a Comment