No road construction : बलौदाबाजार की सड़कों का हाल बेहाल, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सड़क निर्माण नही, भड़की हुई है जनता

No road construction : बलौदाबाजार की सड़कों का हाल बेहाल, मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सड़क निर्माण नही, भड़की हुई है जनता

Chhattisgarh Talk BalodaBazar-Bhatapara News : बलौदाबाजार जिले के सिमगा-तिल्दा-नेवरा और क्षेत्र में बलौदा बाजार ओर रायपुर जिले को जोड़ने वाली सड़क भैंसा सकरी करेली सतभावा, खपरी खुर्द,कोटा आजादी के बाद से आज तक निर्माण कार्य नहीं किया गया है उक्त बातें किसान नेता राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया कि मुख्यमंत्री महोदय तिल्दा विकासखंड के ग्राम सरोरा में भेंट मुलाकात में उक्त सड़क की घोषणा की थी शीघ्र ही निर्माण कार्य किया जाएगा करेली भैंसा सकरी मोहदी,मोहगांव,खपरी खुर्द 12 गांव के बच्चों को छात्रों को नवी 10वीं 11वीं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई के लिए सतभावा आना जाना पड़ता है करेली भैंसा सकरी सतभावा के जनता को बलौदा बाजार सिमगा ब्लॉक मुख्यालय तहसील मुख्यालय एसडीम महाविद्यालय जाने के लिए तिल्दा नेवरा आने के लिए लगभग 25 गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से अनेक सरकारी योजनाएं घोषणाएं हुई घोषणाओं पर न भाजपा न कांग्रेस ने अमल किया क्षेत्र की जनता आक्रोशित है


लोगों ने पत्र लिखकर 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के साथी आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान वोट नहीं देने का निर्णय लिया है उक्त किसान एवं गांव वाले की मांग का किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने समर्थन किया है इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क योजना पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से संपर्क करने पर किसी भी प्रकार के निर्माण का जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है सिमगा ब्लॉक,तिल्दा ब्लॉक सुहेला क्षेत्र को जोड़ने वाली राजधानी रायपुर को भी जोड़ती है

लोगों को इस रोड पर सड़क पर यात्रा करने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है राजू शर्मा ने कहा कि सड़क क्षेत्र की जनता का अधिकार है जनता से मिलने प्रतिदिन क्षेत्र में घूमता हूं तो मुझे खुद पता है अनेक लोगों को एक्सीडेंट में घायल हुए देखता हूं लगातार मेरे द्वारा रायपुर जिला पंचायत की बैठक में उक्त मार्ग का निर्माण करने की मांग की जा रही है लेकिन इन गांव में निर्माण नहीं होना आजादी के 75 साल बाद भी अनेक विधायक सांसद इस क्षेत्र से निर्वाचित होकर पहुंच चुके लेकिन उनके द्वारा उक्त मार्ग का निर्माण नहीं करना दुर्भाग्य जनक है ग्राम वासियों द्वारा किए जा रहे हैं आंदोलन का समर्थन करता हूं लोगों ने कहा कि बरसात के समय सड़कों में पानी भरा रहता है उसे आवागमन करने वाले को समझ में नहीं आता गांव वासियों ने कहा कि हमको घर से निकलते ही सड़कों पर गड्ढा दिखाई देता है छात्र-छात्राओं ने भी अपनी परेशानी की जानकारी दी पीडब्ल्यूडी और प्रधानमंत्री सड़क द्वारा कभी भी उक्त सड़क का ध्यान नहीं दिया गया।