NCC foundation day : आदर्श विद्यालय में एनसीसी के स्थापना दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई NCC क्या है – NCC सर्टिफिकेट के फायदे जानिए

NCC foundation day : आदर्श विद्यालय में एनसीसी के स्थापना दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई NCC क्या है – NCC सर्टिफिकेट के फायदे जानिए

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / फरसगांव : आज 26 नवंबर को एनसीसी डे की स्थापना दिवस की 75वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीके अठभैया प्राचार्य द्वारा बच्चों को संबोधन किया गया उन्होंने एनसीसी के बारे में कहा गया की एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई जिसमे यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। एनसीसी डे के दिवस पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई ।

इसके बाद एनसीसी के छात्रों एनसीसी प्रभारी नागेश्वर देवांगन प्राचार्य बीके अठभैया, एनसीसी प्रशिक्षक आर्मी हवलदार प्रफुल कुजूर द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर फूल अर्पण किया । इसके बाद एनसीसी कैडेट्स छात्रों द्वारा नगर पंचायत फरसगांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे नगर पंचायत फरसगांव के तालाब और सार्वजनिक जगहों पर साफसफाई की गई। इस कार्यक्रम में बीएस भास्कर, नरेंद्र सोनसर्वे, कबिलास ठाकुर, सौरभ सार्दुल, अवनेश दादोरिया, भूषण नायक, सुब्रत मिस्त्री हॉस्टल वार्डन एवं एनसीसी प्रभारी नागेश्वर देवांगन साथ मै एनसीसी प्रशिक्षक प्रफुल कुजूर आर्मी हवलदार उपस्थित थे।

एन सी सी का उद्देश्य

1988 में राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य निर्धारित हुआ था तथा यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में भी अपेक्षित आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है, जो राष्ट्र की सेवा करेंगे चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें। कहने की जरूरत नहीं कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।

NCC क्या है?

NCC भारतीय सशस्त्र बल की युवा शाखा है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। यह एक त्रि-सेवा संगठन के रूप में कार्य करता है जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु विंग शामिल हैं। भारत में सैनिक युवा फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में उच्च विद्यालयों, उच्च माध्यमिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है। कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। NCC के प्रतीक में 3 रंग होते हैं; लाल, गहरा नीला और हल्का नीला। ये रंग क्रमशः भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करते हैं।

NCC का इतिहास  

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना ने सैनिकों की बहुत कमी महसूस करी। ब्रिटिश शासक भारतीय छात्रों को सैन्य ज्ञान देना चाहते थे, जिससे कि उनकी फौज में अच्छे ऑफिसर व सैनिक शामिल हो सके और उनकी सेना मजबूत हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए सन् 1917 में यूनिवर्सिटी कोर (U.C.) की स्थापना की गई जिसका पहला बैच (3 नवंबर 1917)  कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्थापित किया। 1920 में भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित हो जाने से U.C. की जगह यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर (U.T.C.) ने ली। 1942 में पुनः इसका नाम बदलकर यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर (U.O.T.C.) रखा गया। जिसमे बहुत कम छात्रों ने भाग लिया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूटीसी अपने उद्देश्य में असफल रही और इसी असफलता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार में सन 1946 में पंडित हृदयनाथ कुजरू की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति” की स्थापना की।इस समिति ने संसार के विकसित देशों द्वारा युवाओं के सैन्य प्रशिक्षण का गंभीरता से अध्ययन किया और मार्च 1947 में संपूर्ण रिपोर्ट सरकार को दी।सरकार ने समिति की  सिफारिशों को स्वीकार करते हुए 16 जुलाई 1948 में रक्षा मंत्रालय के अधीन “NCC” की स्थापना की गई।

NCC का लक्ष्य

NCC के काम करने का लक्ष्य है: एकता और अनुशासन। अभी वर्तमान में लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस अद्भुत संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में शामिल हैं, जो एकता और अनुशासन के आदर्श पर आधारित है।

NCC के नियम

एनसीसी के उम्मीदवार को प्रशिक्षण के आधार पर 2 भाग में बाटा गया है। NCC के कुछ नियम है, जो इस प्रकार है:

  • हमेशा मुस्कान के साथ आज्ञा का पालन करना चाहिए।
  • समय बहुत कीमती है, समय का ख्याल रखें और पाबंध रहें ।
  • गड़बड़ किए बगैर कठिन परिश्रम करो।
  • किसी भी परिस्थिति में बहाने नहीं बनाना चाहिए और झूठ बिलकुल नहीं बोलना चाहिए।

NCC सर्टिफिकेट के फायदे

अगर आपको तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना है तो NCC का सर्टिफिकेट आपके बहुत काम आने वाला है। क्योंकि आप बिना किसी परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम को दिए बिना भी भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हो सकते हैं। जो कि एक काफी कठिन पड़ाव होता है किसी भी छात्र के लिए।

  • NCC कैडर के लिए सशस्त्र बल में अलग से सीट रिज़र्व होती है। आपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। आपको सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल निकालना होता है।
  • आपको आगे की पढाई करने के लिए बहुत सी स्कॉलरशिप भी मिलती हैं।
  • बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय NCC सर्टिफिकेट कैंडिडेट को वरियत्ता और छूट मिलती है।
  • भारत व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर के पुलिस की नौकरी पाने में आपको बहुत सहायता मिलती है।
  • अन्य अभ्यर्थियों के मुकाबले NCC कैडेट्स को ज्यादा महत्ता दी जाती है।