Naxalite encounter In Dantevada : पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Chhattisgarh Talk / मोहम्मद अल्ताफ / दंतेवाड़ा ब्रेकिंग
Naxalite encounter In Dantevada : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Naxalite encounter In Dantevada : दंतेवाड़ा डीआरजी के जवानों ने नहाडी के जंगलों में दो महिला नक्सलियों को किया ढेर।
Naxalite encounter In Dantevada : तड़के नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर। एक इंसास एवं 12 बोर हथियार बरामद।
Naxalite encounter In Dantevada : अरनपुर क्षेत्र थाना का मामला। एडिशनल एसपी आर बर्मन ने की पुष्टि।
Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा ब्रेकिंग : अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ 231 बटालियन एक जवान कमारगुड़ा के पास आईईडी के चपेट में आ गया।
Naxalite encounter In Dantevada : आईईडी के चपेट में आने से जवान हुआ जख्मी । बताया जा रहा एक पैर बुरी तरह से चोटिल हुआ है। उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा है। एएसपी नक्सल ऑपरेशन आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि।