Naxal News : चुनाव बहिष्कार करने नक्सलियों ने बटराली और राँधा में लगाए बैनर, फेंके पर्चे
Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटराली से कुछ ही दूरी पर कुएंमारी जाने वाले मार्ग में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
नक्सलियों ने कुंएमारी तिराहे में एक बैनर लगाया है, साथ ही भारी मात्रा में पर्चे भी फेंके हैं। इस बैनर में नक्सलियों ने आम जनता से आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदान का विरोध करने की अपील की है। इधर मामले की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फिलहाल पुलिस के द्वारा बैनर एवं पर्चे जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।