Naxal Attack : IED ब्लास्ट की चपेट में आया ग्रामीण! पैर के उड़े चीथड़े जानिए CRPF के जवानों ने कैसे बचाई जान
Chhattisgarh Talk / भरत दुर्गम / बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों का आतंक जारी सोमवार को IED ब्लास्ट की चपेट में आने से ग्रामीण घायल। घायल का नाम चन्द्रीय सपका। छत्तीसगढ़- तेलांगाना बॉर्डर पर धर्माराम गांव की घटना। मछली पकड़ने तालाब जाने के दौरान हुआ हादसा। धर्माराम स्कूलपारा का है निवासी। CRPF 151 के जवानों ने ग्रामीण को भिजवाया भद्राचलम अस्पताल। दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त। एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने की पुष्टि।
बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इसकी चपेट में आ जाने के कारण एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया है। ग्रामीण के बाएं पैरे के चीथड़े उड़ गए हैं। छत्तीसगढ़- तेलांगाना बॉर्डर के धर्माराम गांव की घटना है।
आपको बता दे मिली जानकारी के मुताबिक घायल का नाम चन्द्रीय सपका है। वह छत्तीसगढ़- तेलांगाना बॉर्डर के धर्माराम गांव के तालाब में मछली पकड़ने गया था, जहां IED की चपेट में आ गया। घायल चन्द्रीय सपका धर्माराम स्कूलपारा का निवासी है।
भद्राचलम अस्पताल में ग्रामीण का चल रहा इलाज
मामले की जानकारी CRPF 151 के जवानों को लगी। आनन-फानन में ग्रामीण को जवानों ने भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी अंजनेय वाष्र्णेय ने मामले की पुष्टि की है।