Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Navratri weapon worship : विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति धूम धाम से शक्ति साधना के रूप में मनाया नवरात्रि पर्व माताओं बहनों ने अपने रक्त से तिलक कर किया शस्त्र पूजन

Img 20231020 Wa0033

Navratri weapon worship : विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति धूम धाम से शक्ति साधना के रूप में मनाया नवरात्रि पर्व माताओं बहनों ने अपने रक्त से तिलक कर किया शस्त्र पूजन

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति जिला एवं नगर इकाई ने शारदीय नवरात्र के पवित्र दिनों में दुर्गा माँ की आराधना पूजा अर्चना कर शक्ति साधना का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की माताओं बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों देवी स्तुति भक्ति गीत कत्थक शिव तांडव चैतन्य झांकी की प्रस्तुति दी साथ ही मातृशक्ति की देवी स्वरुप माताओं बहनों ने दुर्गा चालीसा का पाठ करते हुए अपने रक्त से शस्त्र पूजन कर यह संदेश दिया की आवश्यकता पड़ने पर भारत की नारियां दुर्गा भवानी बनकर झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, रानी दुर्गावती, महारानी पद्मावती की तरह परिवार समाज और राष्ट्र की रक्षा एकता अखंडता के लिए अपने वीर सपूतों के साथ अपने भी रक्त बहा सकती हैं.

धर्मांतरण लव जिहाद जैसी विधर्मी षड्यंत्रों से अपने परिवार समाज से बचना है

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भवानी के महिषासुर मर्दिनी स्वरूप के मुख्य अतिथि महंत वेदप्रकाश जी महाराज प्रमुख रामकुंड मठ विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त धर्माचार्य सहप्रमुख एवं मुख्य वक्ता मातृशक्ति प्रान्त संयोजिका सरिता यादव, विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी द्वारा पुष्पवर्षा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत पश्चात् अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया सभा में उपस्थित मातृशक्तियों को सम्बोधित करते हुए महंत वेदप्रकाश जी महाराज ने देवी के नौ स्वरूपों एवं नौ दिनों के पूजन की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए आज के परिवेश में धर्मांतरण लव जिहाद जैसी विधर्मी षड्यंत्रों से अपने परिवार समाज गांव नगर की बच्चियों को बचाने एवं परिवार समाज में संस्कार तथा शक्ति का संचार कर पौरुष से परिपूर्ण समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने का आह्वान किया दीदी सरिता यादव ने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति के एकजुट होने एवं संगठन से जुड़कर हिन्दू समाज को एवं राष्ट्र को मजबूत करने तथा पारिवारिक दायित्व के साथ ही सामाजिक हित को ध्यान में रखकर मर्यादित व्यवहार करने एवं सामूहिक एकजुटता चेतना जागरण के द्वारा समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने पर जोर दिया.

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियों ने भागीदारी

कार्यक्रम की अध्यक्ष मातृशक्ति जिला संयोजिका आरती सर्राफ के नेतृत्व में जिला सहसंयोजिका द्वय लता सोनी एवं मीना साहू पलारी मंच संचालिका, जिला सत्संग रत्ना सोनी, सहसतसंग कल्पना पवार, नगर संयोजिका नीलम विश्नोई, नगर सह संयोजिका दीप्ती केशरवानी, नगर सेवा पूनम साहू, नगर सह सेवा नंदा खमारे, नगर बाल संस्कार टिकेश्वरी पटेल, नगर कोधाध्यक्ष साधना सोनी,सह कोषाध्यक्ष मन्दाकिनी नामदेव, शिवानी यादव, रुख्मणि वर्मा,संध्या वर्मा शांति यादव, माया पांडेय, दुर्गा वाहिनी नगर दामिनी यादव, नीतू वैष्णव, अपराजिता पांडेय, सौम्या साहू,सुशील सराफ, विनय गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियों ने भागीदारी की सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभागी दुर्गावाहिनी की बहनों को संगठन द्वारा दुर्गा सप्तिसती एवं दुर्गा चालीसा की पुस्तिका भेंट की गई.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहने के लिए यहां क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/C3UdMX7pbIT0U4YnlW7eOf

Leave a Comment