Navratri : फरसगांव थाने में नवरात्रि पर्व के लिए शांति समिति की हुई बैठक, धारा 144 आदर्श आचार संहिता एवं कोलाहल अधिनियम का पालन नही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही पढ़िये

Navratri : फरसगांव थाने में नवरात्रि पर्व के लिए शांति समिति की हुई बैठक, धारा 144 आदर्श आचार संहिता एवं कोलाहल अधिनियम का पालन नही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही पढ़िये

 

Chhattisgarh Talk / फरसगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पादित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में सौहार्द्र बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत शनिवार को फरसगांव में एसडीएम अनिकेत साहू, एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, तहसीलदार जयकुमार नाग, टीआई विजय वर्मा द्वारा शांति समिति की बैठक ली गयी।

जहां स्थानीय दुर्गा उत्सव समिति, दशहरा उत्सव समिति, गरबा समिति सहित नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे। जिन्हें अधिकारियों द्वारा धारा 144, आदर्श आचार संहिता एवं कोलाहल अधिनियम का पालन करते हुए त्योहारों पर उत्सवों का आयोजन करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा, उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, पार्षद संगीता पुजारी, उग्रेश मरकाम, दीपेंद्र मशीह समेत अन्य उपस्थित रहे ।