Navratri : नवरात्र का चौथा दिन माता कुष्मांडा के होंगे दर्शन, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़
Chhattisgarh Talk / मोहम्मद अल्ताफ / दंतेवाड़ा न्यूज़ : यूं तो धर्मनगरी दंतेवाड़ा में साल भर धार्मिक माहौल होता है लेकिन नवरात्र के नौ दिन शहर पूरी तरह से अध्यात्म में डूब जाता है ।देश-विदेश से माता के दर्शन को श्रद्धालु लाखों की संख्या में यहां पहुचते है ।आपको बता दें कि नवरात्रि में पंचमी का विशेष महत्व होता है और इस दिन भक्तों का सैलाब ऐसा उमड़ता है कि शहर में पैर रखने की जगह नहीं होती ।
धर्म के मामले में जिले की पहचान पूरे देश में है ।इन दिनों भक्त मनोकामना लिए उपवास रखते घुटनों के बल पर पहुच दर्शन करते है और कई ऐसे भक्त भी होते हैं जिनकी मनोकामना पूरी होने के बाद आभार प्रकट करने मत्था टेकते हैं ।जिले के हर मार्ग पर निजी और सार्वजनिक तौर पर भक्तों के सेवार्थ कैम्प खोले गए हैं जहां आगुन्तक भक्त विश्राम जलपान ग्रहण कर आगे बढ़ते हैं ।पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चाक -चौबंद की है ताकि भक्तों को किसी प्रकार असुविधा न हो।