National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बालिकाएं एवं महिलाएं सशक्त हो रही है और आत्मनिर्भर बन रही हैं।
Chhattisgarh Talk/बलौदाबाजार: बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आज महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चक्रपाणि उच्चतर माध्यमिक शाला में किया गया। जहा पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कक्षा 12 की 12 बालिकाओं एवं कक्षा 10 के 20 बालिकाओं को 8 हजार रूपये प्रत्येकको तथा 5 हजार रूपये प्रत्येक को सह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बालिकाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया सही जवाब देने वाली बालिकाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों के स्वाभिमान को जगाने का काम किया है। —चित्तावर जायसवाल, नगर पालिका परिषद् बलौदाबाजार अध्यक्ष
मुख्य अतिथि के रूप में ये सभी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद् बलौदाबाजार अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी विजय केसरवानी, नीलम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यो मनाया जाता हैं.
विजय केसरवानी ने कहा की राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाएं जाने से बालिकाओं में जागरूकता का प्रसार हुआ है।
नीलम सोनी द्वारा कहा गया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बालिकाएं एवं महिलाएं सशक्त हो रही है और आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया।