नर्शेष डे स्पेशल: बहन-बेटी कभी मां की उपस्थिति दर्ज कराती है, परिचारिका, सीस्टर, नर्स-बखूबी फ़र्ज़ निभाती पढ़िए… Narsh Day Special
असीम पाल/दंतेवाड़ा: बचेली. बहन-बेटी कभी मां की उपस्थिति दर्ज कराती है, निरीह अस्वस्थ रोगी, सु-श्रुपा में ही सुख पाती है,, रुग्ण-गर्भिणीं वृद्ध -शिशु, कराहों की जतन करती- परिचारिका, सीस्टर, नर्स-बखूबी फ़र्ज़ निभाती है।। जी हां रविवार 12 मई को फ्लोरेंश नाइटेंगल के जनम दिवस के अवसर पे अन्तर्राष्ट्रीय नर्शेष डे के रूप मे हर वर्ष के अनुसार बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्टाफ नर्सो व मैदानी आर एच ओ (नर्सो) द्वारा नर्शेष डे मनाया गया।
Narsh Day Special: सर्वप्रथम फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छाया चित्र के समक्ष सभी नर्सो ने मोमबत्ती जलाकर उन्हे याद किया ,तत्पश्चात हिना टंडन सीएच ओ ने सभी नर्सो को अपने नर्सिंग सेवा के प्रति प्रतिज्ञा दिलाई।फिर केक काटकर नर्स दिवस की शुभकामनाएं सभी ने एक दूसरे को दी।
इसे भी पढ़े- पंचायत कार्यपालक में 1 लाख 12 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन, बिना परीक्षा मेरिट से चयन
Narsh Day Special: इस अवसर पे स्टाफ नर्स संकरी मित्रा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पे प्रकाश डाला फिर आर एच ओ शकुन शेंडे ने अपने कविता व गीत के द्वारा नर्सो के सेवा कार्य को बखूबी दर्शाया तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति सभी ने बढ़ चढ़कर दी।
Narsh Day Special: बता दे कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 1820 मे हुआ था और उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में घायल सैनिकों को सेवा प्रदान करते हुए नर्शेष प्रोफेशन की नींव रखी और विश्व को मानवता का संदेश दिया उसके बाद से उन्हे लेडी आंफ द लैंप के नाम से जाना जाता है, और पूरा विश्व उनके जनम दिन को नर्शेष डे के रूप में मनाता है।
Narsh Day Special: इस अवसर पे ..आर एम ए. प्रीति नवीन नैयर ,स्टाफ नर्स..संकरी मित्रा, उमा वती , संध्या सोरेन, खुशबू,सीपन, आर एच ओ, संध्या पात्रो, नीतू गुप्ता, शकुन शेंडे, अन्नपूर्णा सेन, राजेश्वरी दुर्गा, यामिनी देवांगन, मीना राव, और बाकी अन्य स्टाफ रोमा तेलाम, दीपा पटेल ने अपनी उपस्थिति से कार्य क्रम को सफल बनाया।