Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

murder in balodabazar: हत्या का खुलासा; हत्या को एक्सीडेंट बताकर गढ़ी थी कहानी पढ़िए

Screenshot 2024 0106 182147

murder in balodabazar: हत्या का खुलासा; हत्या को एक्सीडेंट बताकर गढ़ी थी कहानी पढ़िए

Chhattisgarh Talk/ समेश्वर कामलवंसी/ बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना के पुटपुरा में 31 दिसंबर की रात युवक की हत्या का खुलासा आज कसडोल पुलिस द्वारा किया गया । मृतक गेंद राम यादव की लात, घुसे व इट से मारकर की गई थी हत्या । हत्या को एक्सीडेंट बताकर गढ़ी थी कहानी । मृतक के पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने की तफ्तीश । वही 4 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

हाथ मुक्का व ईट से मारपीट 

कसडोल पुलिस ने बताया कि दिनाक 1 जनवरी 2024 को सुचक अभेराम यादव थाना लवन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 दिसंबर 2023 को इसका भाई गेदराम यादव ग्राम ठाकुरदिया गया था, जो एक्सीडेन्ट होकर गिरने सेे फौत हो गया, जिस पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया। मर्ग जांच के दौरान दिनांक 4 जनवरी को मृतक के पत्नि मनीषा यादव ने शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि इसके पति गेंदराम यादव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक, राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु के द्वारा हत्या कर, उसे एक्सीडेन्ट बताकर रिपोर्ट किये है। जिसमे घटना के गवाहो से बारीकी से पुछताछ किया गया, तो गवाहो ने बताया कि मृतक गेदराम यादव व नोहरसिह तथा हेमराज ध्रुव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक,राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु के द्वारा एक राय होकर जान से मारने कि नियत से हाथ मुक्का व ईट से मारपीट किया हैं. मारपीट से आयी चोट के कारण मृत्यु होना बताया है।

मृत्यु को दिया एक्सीडेन्ट का रूप

पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा सिर, बदन मे चोट लगने से मृत्यु होना लेख किये है तथा रवि रजक, राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु द्वारा उसके मृत्यु को एक्सीडेन्ट होने का रूप देकर घर वालो को एक्सीडेन्ट होना बताकर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराना तथा मोटरसाइकिल मे आरोपी सदर द्वारा एक्सीडेन्ट का निशान बनाना व साक्ष्य छुपाना पाया गया। सम्पुर्ण मर्ग जांच पर तथा शिकायत आवेदन की जांच पर अपराध सदर का घटित करना पाये जाने सेे मर्ग जांच पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये हैं हत्या के आरोपी

  1. आरोपी कमलेश साहु को ग्राम पुटपुरा
  2. रवि रजक
  3. राजेन्द्र रजक
  4. रोहित रजक को जिला रायपुर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपीयो के मेमारेण्डम के आधार पर 02 मोटर सायकल व 01 नग बोलेरो को जप्त किया गया है। आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।जहां से अभी को जेल भेज दिया गया ।

 

Leave a Comment