बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में अखंड श्रीराम नाम सप्ताह आजादी के पहले से राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे सप्ताह के 7 दिन 24 घंटे तक बिना रुके आयोजन चलती हैं भाटापारा में प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन होता है
Chhattisgarh Talk Special News : 85वां समारोह का हुआ आज समापन, भाटापारा नगर में आजादी के पहले से भाटापारा वासी पूरे श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ श्रीअखंड राम नाम सप्ताह बड़ी घूम धाम से मनाते हैं भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती 24 घंटे 7 दिनों तक 85 वर्ष पहले से चली आ रही हैं। इस दौरान जय रघुपति राघव राजा राम जय पतित पावन सीताराम की रामधुनी निरंतर चलेगी। पूरे सप्ताह 24 घंटे में 12 टोलियां निश्चित रहती हैं जो दो-दो घंटे की सेवा देती हैं। भाटापारा नगर ही नहीं, संपूर्ण छत्तीसगढ़ का अद्वितीय धार्मिक सामाजिक साप्ताहिक महोत्सव श्रीअखंड राम नाम सप्ताह भाटापारा में 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 7 सितंबर तक चला 8 और 9 सितंबर को भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा परंपरा के अनुसार निकली गयी 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शोभायात्रा श्रीराम नाम सप्ताह मंडप के सामने से प्रारंभ हुई, जो पूरे भाटापारा नगर का भ्रमण करने के बाद वापस श्रीराम नाम सप्ताह मंडप में आकर देर रात संपन्न हुई। शोभायात्रा में करीब लाखो राम भक्त शामिल हुए, शोभा यात्रा में लगभग 100 से 150 भजन मंडलियां आयी थी।
नवरात्रि में भाटापारा शहर में होगी रामलीला मंचन की शुरूआत गूंजेगा राम-राम जय श्रीराम का नारा
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा। आदर्श नाटक मंडली भाटापारा द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्रि के समय भगवान राम के आदर्श चरित्र के चित्रण का मंचन रामलीला मैदान पुराना गंज शंकर वार्ड में किया जाता है। जिसके लिए पिछले 6 महीने से रामलीला कार्यालय में नन्हे व वरिष्ठ कलाकारों द्वारा बड़ी मेहनत से रामलीला का अभ्यास जारी है। जहां रामलीला समिति के द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है। नन्हे बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ अनेक पात्रों की जीवंत प्रस्तुति देंगे। रामलीला मंचन के समय दानी मोरध्वज जैसे नाटकों का विशेष मंचन भी किया जाएगा।