MLA Devendra Yadav सेंट्रल जेल में मनाएंगे दिवाली, बड़ी रिमांड, बेल पर 13 नवम्बर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

MLA Devendra Yadav सेंट्रल जेल में मनाएंगे दिवाली
MLA Devendra Yadav सेंट्रल जेल में मनाएंगे दिवाली

MLA Devendra Yadav सेंट्रल जेल में मनाएंगे दिवाली, बड़ी रिमांड, बेल पर 13 नवम्बर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

रायपुर/बलौदाबाजार/दुर्ग-भिलाई/ केशव साहू: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav) को 17 को ही गिरफ्तारी की जा चुकी हैं. बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसी सिलसिले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. शनिवार 17 अग्रस्त को दिनभर चले हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बलौदाबाजार सीजेएम Baloda Bazar CJM कोर्ट में देर रात पेशी के बाद, देवेन्द्र यादव (MLA Devendra Yadav) को रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है.

विधायक देवेंद्र यादव की 2 बेल खारिज, 13 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

देवेंद्र के वकील 10 सितंबर को देवेंद्र यादव की पहली जमानत की अर्जी बलौदाबाजार CJM कोर्ट में लगाया था जिसपर CJM कोर्ट ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं करके बेल अर्जी को 10 सितंबर को खारिज किया. जिसके बाद फिर विधायक (MLA Devendra Yadav) के वकील ने बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की सत्र न्यायालय में लगी जमानत अर्जी लगायी जिसकी सुनवायी 18 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई उसमे में जमानत याचिका खारिज हो गयी. तीसरी बार अब देवेंद्र यादव के वकील ने छत्तीसगढ़ के है कोर्ट में जमानत के लिए बेल फाइल कर दिया हैं जिसकी सुनवाई है हाई कोर्ट बिलासपुर (Bilaspur) में 13 नवंबर को होगी.

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

देवेंद्र के वकील की बलौदाबाजार कोर्ट में 7 मिटन चली बहस

बलौदाबाजार हिंसा मामले में दोषी बनाए गए विधायक देवेंद्र यादव की बारवीं पेशी 21 अक्टूबर सोमवार को बलौदाबाजार CJM कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. सुरक्षा की दृष्टि को देखते देवेंद्र यादव की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कनेक्ट करके ग्यारवी पेशी ली गयी. दोनो पक्षो के वकीलों में 7 मिनट तक बहस चली. बता दे कि पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. जिसमे देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने आपत्ति दर्ज की. जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 4 नवंबर तक बढ़ा दी है.

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी -17 अगस्त
देवेन्द्र यादव की CJM कोर्ट बलौदाबाजार में 17 की देर हुई सुनवाई

रायपुर सेंट्रल जेल से ऑनलाइन VC कनेक्ट कर हुई पेशी

  1. देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी – 20 अगस्त
  2. देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी- 27 अगस्त
  3. 3 सितंबर को चौथी पेशी
  4. 9 सितंबर को पांचवी पेशी
  5. 17 सितंबर को छठवीं पेशी
  6. 30 सितंबर को सातवीं पेशी
  7. 3 अक्टूबर को आठवी पेशी
  8. 5 अक्टूबर को नवमी पेशी
  9. 7 अक्टूबर को दसवीं पेशी
  10. 21 अक्टूबर को ग्यारवी पेशी
  11. अगली बाहरवीं पेशी 4 नवंबर

सोमवार 21 अक्टूबर को ग्यारवी पेशी में फिर से मुश्किले बड़ी अब विधायक देवेंद्र यादव रायपुर सेंट्रल जेल में दिवाली मनाएंगे. 4 नवम्बर को बारवी ऑनलाइन पेशी और तेरवी पेशी रखी गयी हैं. तब तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे (MLA Devendra Yadav) विधायक देवेंद्र यादव.

क्या कहते है देवेंद्र यादव के वकील?

विधायक देवेंद्र यादव की वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि आज 21 अक्टूबर को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस के द्वारा भिलाई नगर विधायक जी देवेन्द यादव के विरुद्ध दर्ज किए गए अपराध में आरोप पत्र पतस्तु त ना करते हुए पुनः आरोप पत्र प्रस्तुत किये जाने हेतु समय की मांग की गई, जिस पर विधायक को VC के माध्यम से जोड़ कर सुनवाई प्रारंभ की गई.

वीसी कुल 7 मिनट तक चली. पुलिस को रिमांग दिए जाने पर देवेन्द यादव एवं उनके अधिवक्ता के द्वारा विरोध किया गया. आगे वकील ने बताया कि देवेंद्र यादव के वकील के द्वारा हाई कोर्ट में जमानत याचिका के लिए आवेदन किया हैं, 13 नवंबर को सुनवायी होगी. क्यो कि बलौदाबाजार सीजेएम और जिला सत्र न्यायालय में दो बेल खारिज हो चुका हैं, फिरहाल यादव जी 4 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे.

छापा और जांच के नाम पर अवैध वसूली?? खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, chhattisgarhtalk.com ने किया ये पड़ताल, -Investigation Exclusive Story

Leave a Comment