Misuse of social media: फर्जी आरसी बनाकर चोरी का मोटर सायकल बेचने का अनोखा चोर, ऐसे बनाता था फर्जी दस्तावेज
सोशल मीडिया का दुरुपयोग मोबाइल के जरिए नकली आरसी कार्ड के साथ पुरानी मोटरसाइकल भेचने का अवैध धंधा
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश,
गिरोह द्वारा चोरी के साथ मोटरसाइकिल के नये फर्जी RC कार्ड बनाकर ग्राहकों को करते थे बिक्री
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक सहित कुल 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
चॉइस सेंटर संचालक से कराते थे फर्जी कागजात की प्रिंटिंग, फर्जी RC कार्ड बनाकर मोटर सायकल ख़रीदार के साथ करते थे धोखाधड़ी
चोरी का कुल 55 मोटरसाइकिल बरामद करने में बलौदाबाजार पुलिस को मिली सफलता, जिसकी कीमत लगभग 18 से 20 लाख रुपए बगायी जा रही..
Misuse of social media In Baloda Bazar-Bhatapara: पुरानी मोटरसाइकिल की चोरी का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी चोरी की गई मोटरसाइकिल को फर्जी दस्तावेजों के साथ मार्केट में खुलेआम बेचा करते थे सोशल मीडिया (Social Media) के एक ऐप पिक्स आर्ट की मदद से आरटीओ जैसा ही फर्जी आरसी कार्ड बनाकर बनाकर बाइकों को को बेचा करते थे चोरी की गई, मोटरसाइकिलों में हीरो और होंडा की गाड़ियों की संख्या अधिक है इन गाड़ियों की रीसेल वैल्यू अच्छी होने के कारण आरोपी ने ही टारगेट करते थे, बलौदाबाजार भाटापारा और रायपुर से चोरी कर कर नंबर प्लेट में फेर बदलकर और हू ब हु सरकारी रजिस्ट्रेशन कार्ड का नकल कर फर्जी आरसी बनाया करते थे, और खुद को गाड़ी मालिक बताकर अपने नाम से एफिडेविट भी बनाने से कस्टमर को भरोसा जीतकर पिछले डेढ़ दो सालों से यह चोरी को अंजाम देते आ रहे थे, और अब जाकर पुलिस की हत्या चढ़े इसमें कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें से एक चॉइस सेंटर में कार्यरत है, इसी के जारी फर्जी आरसी बुक बनाया करते थे अभी तक कुल 55 गाड़ियां जप्त की गई है, और आगे की कार्यवाही जारी है।
Misuse of social media: पिछले कुछ समय से बलौदाबाजार भाटापारा जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बहुत सी घटनाएं घटित हो रही थी। लेकिन इन सब में एक विशेष बात यह सामने आ रही थी, कि इन चोरी का मोटरसाइकिल का उपयोग आखिर किया जा रहा है या नहीं? यह मोटरसाइकिल ना ही लावारिस बरामद हो रही थी और ना ही इन वाहनों को किसी अन्य वाहन चालक अथवा चोर द्वारा चलाते हुए देखा जा रहा था। यह सबसे बड़ा सवाल सबसे पहले सामने आ रहा था??
आरोपियों के नाम
- अमन खान पिता अब्दुल खान उम्र 26 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर (इंजीनियर)
- सब्दर अली पिता सलीम उम्र 32 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर
- भानु टंडन पिता नेमी टंडन उम्र 19 साल पता महासती वार्ड भाटापारा शहर ।
- कमलेश ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 26 साल पता भगत सिहं वार्ड भाटापारा शहर
- अब्दुल कादिर पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 30 साल पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा शहर
- अपचारी नाबालिक बालक
ऐसे बनता था फर्जी दस्तावेज
Picsart App की सहायता से मोटरसाइकिल का फर्जी पेपर तैयार करना- चोरी करने के बाद इन मोटरसाइकिल का फर्जी पेपर तैयार करने का खेल प्रारंभ होता था। गिरोह के मुख्य आरोपी अमन खान द्वारा गूगल प्ले स्टोर में Picsart ऐप के जरिए, चोरी किये गए मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार करने का काम करता था। इस ऐप की सहायता से फर्जी आरसी बुक एवं अन्य पेपर तैयार करता था, जो की हूबहू असली जैसे दिखते हैं। इसे किसी भी प्रकार से पहचान पाना बहुत ही मुश्किल होता था।
चॉइस सेंटर संचालन बनाता था फर्जी कागजात
Misuse of social media: चॉइस सेंटर संचालक अब्दुल कादिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार कर मुख्य आरोपी अमन खान को उपलब्ध कराया जाता था। यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था। यह लोग भारत चॉइस सेंटर भाटापारा के संचालक अब्दुल कादिर के माध्यम से Picsart मोबाईल ऐप से तैयार किए गए फर्जी तैयार आरसी बुक का प्रिंट कराकर नए ग्राहक को विश्वास में लेने के लिए स्टाम्प पेपर से नोटरी कराकर ग्राहकों को बिक्री करते थे, जिससे आम लोगो को उनके साथ फर्जीवाडा होने का अंदेशा भी नहीं रहता था।
वाहन चोरी का अनोखा तरीका
चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम कॉलोनी, पार्किंग स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि में पार्क वाहनों की चोरी की जाती थी। इन वाहनों का फर्जी कागजात तैयार करने तक इन्हें छुपा कर रखा जाता था, ताकि किसी को पता ना चल सके.
फर्जी #RC बनाकर चोरी का मोटर सायकल बेचने का अनोखा चोर?#सोशल #मीडिया का दुरुपयोग! मोबाइल के जरिए नकली आरसी कार्ड के साथ पुरानी मोटरसाइकल का अवैध धंधा@ChhattisgarhCMO #ChhattisgarhNews #Balodabazar #bhatapara #putonas #RRvsRCB #itfc #gtbank #ncfc #knacking #chhattisgarhtalknews pic.twitter.com/PqAA1GXp1s
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) April 6, 2024
Misuse of social media: नए ग्राहक को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का पता ही नहीं चल पाता था। यह चोर गिरोह लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं एवं फर्जी कागजात तैयार करके मोटरसाइकिल बेचने का भी काम कर रहा था। बलौदाबाजार जिले के थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा इस चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ पर अब तक चोरी की 55 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली है।