गौ तस्करी के खिलाफ बलौदाबाजार में दंडवत यात्रा: बजरंग दल और गौ भक्तों का आंदोलन तेज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन!

बलौदाबाजार में गौ तस्करी के खिलाफ दंडवत यात्रा: बजरंग दल और गौ भक्तों का आंदोलन तेज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन! (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार में गौ तस्करी के खिलाफ दंडवत यात्रा: बजरंग दल और गौ भक्तों का आंदोलन तेज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन! (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार में गौ तस्करी रोकने के लिए निकली दंडवत यात्रा। गौसेवक ओमेश बिसेन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानें पूरी खबर।

बालगोविंद मार्कण्डेय, बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गौ तस्करी रोकने और गौसंवर्धन को बढ़ावा देने की मांग को लेकर गौसेवक ओमेश बिसेन के नेतृत्व में दंडवत यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 22 मार्च को गणेशपुर विश्रामपुर से शुरू हुई और आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई। इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय बजरंग दल के कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

गणेशपुर विश्रामपुर से निकली दंडवत यात्रा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर खत्म, गौ रक्षा को लेकर प्रशासन को सौंपी गई मांगें

यात्रा के समापन पर जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें गौ तस्करी और गौमांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाने, सख्त कानून बनाने और गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की गई।

गौ रक्षा को लेकर उठी आवाज, सख्त कानून बनाने की मांग

गौसेवक ओमेश बिसेन ने कहा,
“गणेशपुर विश्रामपुर से लगातार गौ तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन से मांग की है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो हमारा आंदोलन और तेज होगा।”

बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा,
“प्रशासन ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। गौ तस्करी रोकने के लिए और सख्त कार्रवाई की जरूरत है। अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।”

महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी

इस यात्रा में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। दंडवत यात्री मेघा चौहान ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा,
“गौ माता हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं। गौ तस्करी करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक गौ तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लगती।”

बलौदाबाजार में गणेशपुर विश्रामपुर से निकली दंडवत यात्रा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर खत्म (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार में गणेशपुर विश्रामपुर से निकली दंडवत यात्रा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर खत्म (Chhattisgarh Talk)

गौ तस्करी को लेकर गंभीर आरोप, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक भेजी जा रही हैं गायें

राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री मुकेश चक्रधारी ने गौ तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा,
“गणेशपुर विश्रामपुर से गौधन को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक भेजा जा रहा है। यह एक संगठित तस्करी रैकेट है, जिसे सरकार को तुरंत खत्म करना चाहिए। हम सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग करते हैं।”

प्रशासन ने दिया आश्वासन, जल्द होगी कार्रवाई

यात्रा के समापन पर जब गौ भक्तों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, तो डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर ने कहा,
“हमने गौ रक्षा और गौ तस्करी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर ज्ञापन प्राप्त किया है। प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार करेगा और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

गौ रक्षा की दिशा में बड़ा कदम, आगे भी जारी रहेगा आंदोलन

गौसेवकों ने कहा कि यह दंडवत यात्रा सिर्फ एक शुरुआत है। अगर गौ तस्करी पर प्रतिबंध लगाने और दोषियों को सजा देने के लिए उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो इस आंदोलन को और बड़े स्तर पर किया जाएगा।

अब सवाल यह उठता है – क्या सरकार इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाएगी, या गौ तस्करी का काला कारोबार यूं ही चलता रहेगा?

📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk)  अपडेट देता रहेगा!

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!

बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!