छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की होगी बैठक ग्राम – बोड़तरा मे | Meeting of Chhattisgarh Manwa Kurmi shatriya Society
Meeting of Chhattisgarh Manwa Kurmi shatriya Society: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज की आवश्यक प्रकरण बैठक दिनांक 17.05.2024 दिन शुक्रवार को रखी गई है जिसमें जमीन संबंधी सहयोग राशि, अनिवार्य चंदा जमा कराने, सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई सहित सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की जानी हैं जिसमें सामाजिक बंधुओं सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है बैठक शाम 5 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त जानकारी श्रवण कुमार वर्मा केन्द्रीय सह विवाह प्रभारी द्वारा दी गई है।