MCB News : शहर में डीजे एवं साउंड सिस्टम से हो रही परेशानियों से अवगत कराया
Chhattisgarh Talk / रामचरित द्विवेदी / मनेन्द्रगढ़ : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन, प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल,डी आर यू सी सी सदस्य सदस्य मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से मिला.
MCB News : शहर में डीजे एवं साउंड सिस्टम से हो रही परेशानियों से अवगत कराया .
MCB News : बॉर्डर में चेकिंग के दौरान व्यापारियों को हो रही परेशानियां से भी अवगत कराया एवं अनुरोध किया कि व्यापारियों को बेवजह परेशान ना किया जाए
MCB News : शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षण किया एवं अनुरोध किया कि इसे व्यवस्थित करने हेतु अनुरोध किया एवं अन्य व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा हुई.
MCB News : पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.
MCB News : आज के इस प्रतिनिधिमंडल में मनोहर लाल , गणेश सोनी, , सुमित (डब्बू), मनीष कोठारी,विनय अग्रवाल, मनोज कुंभट अभिषेक अग्रवाल अरुण ताम्रकार, मंसूर मेमन, रज्जे खनूजा सहित कई चेंबर सदस्य शामिल हुए.