Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

MCB District : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिला बोरी में रखे 40 लाख झगराखाण्ड थाना क्षेत्र का हैं पूरा मामला

20230908 093548 0000

Chhattisgarh Talk / रामचरित द्विवेदी / कोरिया : छत्तीसगढ़ के एम.सी.बी. जिले में झगराखाण्ड थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन में एक बोरी में रखे 40 लाख रु नगद बरामद किये हैं. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा सरगुजा रेंज में मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ में अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीले इंजेक्शन एवं अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी को अपने – अपने सीमा क्षेत्र एवं अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिये गये है, जिसके परिपेक्ष में सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर – के द्वारा जिले में स्थित चेक पोस्टो पर नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वस्तुओं के खिलाफ चेकिंग के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एस.डी.ओ.पी. राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में उक्त कार्यवाही की गई.

थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युम्न तिवारी के नेतृत्व में सउनि मनीष तिवारी चौकी प्रभारी खोंगापानी अपने स्टाफ को लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बैरियर थाना झगराखाण्ड पर अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही सियाज कार क्रमांक CG 04 NY 0880 को घुटरी टोला चेक पोस्ट बैरियर पर पहुंचने पर 7 सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान सियाज कार को चेक करने पर कार के पीछे की सीट पर रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल रकम 40,00000/- रूपये ( चालिस लाख रूपये) बरामद होने पर अभिषेक गोयल पिता घनश्याम दास गोयल उम्र 41 वर्ष निवासी भैयाथान रोड, वार्ड नं 06, सूरजपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) के कब्जे से जप्त किया गया है। अग्रिम विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Comment

Img 20230924 Wa0065

Sanatan Dharma Spiritual :  सनातन धर्म की श्रेष्ठता व विश्वगुरु भारत का उद्घोष, आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, संत जी से दीक्षा प्राप्त करने के लिए आजीवन कुछ नियमों का करना पड़ता हैं पालन जानिए..