Massacre Chhattisgarh : भिलाई ITI मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार के धरने पर बैठे देखिये रिपोर्ट

 

Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग न्यूज : भिलाई आईटीआई मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाने के सामने 12 घण्टे से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार के धरने पर बैठे है। वहीं अब सांसद विजय बघेल ने भी पीड़ित परिवार को समर्थन देने खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे हैं। सिख समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं और उपस्थित लोगों के लिए ने लंगर की व्यवस्था की है। शाम होती ही यहां टेंट लगाया गया। साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये।वही सिक्ख पंचायत ने 24 घंटे के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, बंद को भाजपा ने भी समर्थन दिया है।वही मर्डर करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


Massacre Chhattisgarh : दुर्ग जिले में पहली बार ऐसा हुआ कि इतना लंबा थाने का घेराव चल रहा है,शाम 5 वजह से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे धरना देने जमीन पर बैठे हैं और अब उनके साथ देने सांसद विजय बघेल भी यहां पहुंच चुके हैं। इधर थाने में सुबह से तैनात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी के साथ पुलिस के अधिकारी और जवानों के लिए भी थाने में ही भोजन की व्यवस्था की गई है।

Massacre Chhattisgarh : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने जब तक पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरने में बैठने का एलान कर दिया है। पुलिस बल भी यहां मौजूद रहेगा। सांसद विजय बघेल ने अपने बयान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यहां तो उनके जिले की बात है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है और सिख पंचायत अगर प्रदेश बंद भी करता है तो भाजपा भी परिवार के साथ खड़ी है।

Massacre Chhattisgarh : खुर्सीपार थाना के सामने दे रहे धरने पहुंचे सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम हो गई पर मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला वह अपने नेता प्रियंका गांधी के आने की तैयारी में लगे हैं। जिस सिख समाज ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया आज उसे समाज के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। संसद ने कहा कि परिजनों के साथ है और छत्तीसगढ़ बंद में भी भाजपा सिख समाज का पूरा साथ देगी— विजय बघेल , सांसद दुर्ग

Massacre Chhattisgarh : घरने पर बैठे पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि शांति का टापू आज अपराध का गढ़ बन गया है।जब तक पीड़ित परिवार अपनी मागों को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक धरना जारी रहेगा।पाण्डेय ने कहा कि भिलाई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।जहां पहले एक पीसीआर वाहन घूमने पर लोग डर के भाग जाते थे,

Massacre Chhattisgarh : वहां आज रोजाना शाम खुले मैदान में मयखाने सज रहे हैं।भिलाई का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब तक संतुष्ट नहीं होगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। वही छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये-— प्रेम प्रकाश पांडे,पूर्व मंत्री बीजेपी