Maoists killed : ऑपरेशन लॉन्च मुठभेड़ में तीन हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया, एसजेडसी स्तर के नेता की तलाश में निकली दो जिलों की फोर्स
एलओएस कमाडर सहित दर्जनों वर्धिधारी नक्सली लगे थे इस माओवादी की सुरक्षा में। गुआगोंडा से एसजेडसी स्तर के इस नेता को ओड़िशा बॉर्डर पार कर पहुंचाना था सुरक्षित। पुलिस के आला अधिकारियों को नक्सलियों का इस बेहद गोपनीय मूवमेंट की थी जानकारी। इसी जानकारी पर दोनों जिलों की फोर्स ने मिलकर किया था ऑपरेशन लॉन्च।
असीम पाल / दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के शरहदी इलाके के डब्बा कुन्ना में रविवार देर शाम तक चली मुठभेड़ में तीन हार्डकोर माओवादियों के मारे जाने की पुलिस ने पुष्टि की है। इसमें एलओएस कमाडर कोहरामी लक्ष्मण भी मारा गया जिस पर शासन की तरफ़ से पांच लाख का ईनाम घोषित था। दरभा ब्लॉक के चांदामेटा का रहने वाला कुहरामी लक्ष्मण एक दशक से भी अधिक माओवादी संगठन के लिए काम करता रहा। एलओएस माचकोट और एलओएस पेदारास माओवादी संगठन के रूप में भी काम किया और नक्सल संगठन को मजबूती प्रदान की।पुलिस सूत्रों का कहना है की पिछले दो महीने से गुआगोंडा और जब्बा कट्टा के जंगलों में एसजेडसी नेता (एओबी प्रभारी) मौजूद है नक्सलियों की एक बड़ी टीम इसको ओड़िशा निकालने की फिराक में थी। फोर्स का जंगल में कड़ा गहरा और लगातार मूवमेंट ने इस नेता को अभी इन जंगलों से बाहर नहीं निकलने नहीं दिया।इसी नेता की सुरक्षा के चलते रविवार देर रात दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर से नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है ।
नक्सल नेता की तलाश जारी
इस मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए है साथ में मौके से हतियार बरामद हुए और भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किया गया है। सुकमा और दंतेवाड़ा की फोर्स इस नक्सल नेता की तलाश में अभी भी जंगल की ख़ाक छान रही है। पुलिस के आला अधिकारियों के पास अभी भी यह इनपुट है इस एसजेडसी स्तर के नेता की सुरक्षा में दरभा डिविजन का मुख्य सदस्य जगदीश भी लगा हुआ है।लाल लड़ाके किसी भी तरह अपने नेता को सुरक्षित ओड़िशा पहुंचाना चाहते है। इधर फोर्स भी इनको पकड़ने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।
5– 5 लाख के इनामी दो माओवादी ढेर
सोमा माड़वी कांगरवेली कमेटी का सदस्य 5 लाख का इनामी मोवादी भी मारा गया। लक्ष्मण कोहरामी की भी पुष्टि हुई है। समर्पित माओवादी ने मारे गए नक्सलियों की पहचान की है। इन दोनो पर ही 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। मारे गए तीन माओवादियों में से एक की पहचान अभी नही हुई है। पुलिस इस माओवादी की भी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़े????
दो 12 बार एक पिस्टल और हैंडग्रेनेट भी हुई बरामद
मौके से दो 12 बार की बंदूक,एक पिस्टल और हैंडग्रेनेट भी बरामद किया गया है। साथ ही रॉकेट लॉन्चर भी जब्त हुए है। पिट्ठू बैग और वॉकी टॉकी भी बरामद हुआ है। नक्सल साहित्य के साथ कुछ अहम डायरी भी मिली है। इन डायरी को खंगालने के बाद और महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हांथ लगेगी।