छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01/12/2023 को चोरी किये गए 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल और एक नग मोटर साइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है. दिनांक 01/12/2023 को सुचना प्राप्त हुआ था कि भदरापारा बालको निवासी भूपेश साहू उर्फ़ राहुल साहू चोरी के साइकिल और मोटर साइकिल को बेचने के लिए मानिकपुर क्षेत्र में ग्राहक तलाश रहा है, उक्त सूचना पर आरोपी भूपेश साहू को रेलवे कॉलोनी में घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके बताये जगहों से 11 नग स्पोर्ट्स साइकिल और एक मोटरसाइकिल HF डीलक्स क्र CG 12 AH 4103 को बरामद कर 41(1)(4)/379 द प्र स के तहत कार्यवाही किया गया है।
मानिकपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तारी में मिली सफलता।
Chhattisgarh Talk Korba News
sweet potato cultivation : स्वीट पोटेटो, करता है वजन कम…बढ़ रही खेती शकरकन्द की पढ़िए
November 27, 2023
No Comments
Read More »