Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Manendrgarh News : रामायण महोत्सव का होगा आयोजन साथ ही हरचौका में राम वन गमन परिपथ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण

 

अंचल के लोकप्रिय गायक सुनील मानिकपुरी सुनाएंगे राम का भजन

Chhattisgarh Talk / हेमेन्द्र कुमार / मनेंद्रगढ़ न्यूज़ : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 19 सितम्बर को नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सीतामढ़ी-हरचौका में आयोजित समारोह में दोपहर करीब 12 बजे राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Manendrgarh News : मिली जानकारी के अनुसार समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि कोरबा लोक सभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व बस्तर लोकसभा के सांसद दीपक बैज होंगे। इस मौके पर रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन सीतामढ़ी मन्दिर परिसर-हरचौका में होगा।

Manendrgarh News : कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक आयोजन भी है, जिसमे सुप्रसिद्ध व अंचल के लोकप्रिय गायक श्री सुनील मानिकपुरी द्वारा राम भजन सुनाया जाएगा तो बॉलीवुड की गायिका सुश्री तृप्ति साकिया अपनी मधुर आवाज से गीत प्रस्तुत करेंगी।

Manendrgarh News : राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत एमसीबी जिले सीतामढ़ी-हरचौका में भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, प्रवेश द्वार, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉपं, सीतामढ़ी- हरचौका का विकास, साइनेजेस, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है।

Manendrgarh News : कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण श्री रविन्द्र चौबे, श्री मोहम्मद अकबर,श्री कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्री गुरू रूद्रकुमार, श्री उमेश पटेल साथ ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व भरतपुर सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो,

Manendrgarh News : मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव व विधायक श्री विकास उपाध्याय,

Manendrgarh News : राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ पर्यटन कीे उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, सदस्य निखिल द्विवेदी, नरेश ठाकुर, अंकित बागबाहरा, श्रीमती नयना गवेल, श्रीमती नीति सिंह होंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया, श्रीमती रेणुका सिंह, नगर पालिका निगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत भरतपुर श्रीमती राजकुमारी बैगा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय शंकर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ – श्रीमती प्रभा पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत खड़गवां – श्रीमती सोनवती उर्रे, जिला पंचायत सदस्यद्वय कोरिया श्रीमती उषा सिंह करियाम, श्री रविशंकर सिंह, श्रीमती फूलमती सिंह, श्री दृगपाल सिंह उइके, अध्यक्ष नगर पंचायत झगराखण्ड, श्री रजनीश पाण्डे, नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी श्रीमती सरोज यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष खोंगापानी श्री धीरेन्द्र विश्वकर्मा, एवं सीतामढ़ी- हरचौका के सरपंच श्री पूनम सिंह और अध्यक्ष सीतामढ़ी हरचौका मन्दिर समिति श्री लाल सिंह मरावी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Comment