Manendragarh News Hindi day दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के चेतन सत्र में कविता के माध्यम से हिंदी के महत्व को बताया

 

Chhattisgarh Talk रामचरित द्विवेदी / मनेन्द्रगढ़ : दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के चेतन सत्र में वर्ष का हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मनाया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देश की भाषा का महत्व व संस्कृति में योगदान विषय पर विचार प्रकट किए गए।

Manendragarh News Hindi day : इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संभाषण में प्राचार्य ने हिंदी में निरंतर व्याप्त हो रही विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए कुछ प्रचलित व्याकरणिक अशुद्धियों से विद्यालय के छात्र- छात्राओं को अवगत कराया तथा अपनी मातृ-भाषा की विशुद्धता के प्रति उन्हें जागृत किया।

Manendragarh News Hindi day : मौके पर विद्यालय के ही गणित के वरिष्ठ शिक्षक साहित्यानुरागी श्री अमित तिवारी ने अपने उद्बबोधन में हिंदी दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियों को छात्र- छात्राओं से साझा किया तथा एक कविता के माध्यम से हिंदी के महत्व की विवेचना की।

Manendragarh News Hindi day : विभिन्न कक्षाओं के नौनिहालों द्वारा हिन्दी काव्य-पाठ किया जाना अत्यंत ही प्रभावकारी रहा तथा साथ ही साथ इस अवसर पर सभी कक्षाओं में हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।