Makeover Walk AAP : आम आदमी ने निकाला बदलाव पदयात्रा, हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब
पामगढ़ विधानसभा आम आदमी ने निकाला बदलाव पदयात्रा में आप नेत्री उषा भारद्वाज के नेतृत्व में सफल बदलाव पदयात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब
Chhattisgarh Talk / पामगढ़ : जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी पंजाब सरकार में विधायक माननीय हरदीप मुंडिया हुए सामिल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी जी जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा जी सहित तमाम प्रदेश व जिला के पदाधिकारी हुए शामिल प्रदेश सहप्रभारी हरदीप मुंडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुरी ताकत से हम चुनाव लड़ेंगे और छत्तीसगढ़ में भी केजरीवाल माडल लागू करेंगे वहीं दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके पास जनता को देने के लिए कुछ नहीं है यह दोनों पार्टियों ने अपनी अपनी जेब भरने में ही मस्त थी और छत्तीसगढ़ की जनता पस्त थी इसलिए पामगढ़ विधानसभा की जनता से अपील करते हैं कि एक बार एक मौका केजरीवाल जी को देकर देखिए किसानों का धान सबसे ज्यादा रेट में और पुरा धान खरीदी करेंगे और अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल महिलाओं को बस यात्रा फ्री महिलाओं को सम्मान राशि बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री पानी बिजली जैसी सुविधा की गारंटी आज तक किसी पार्टी ने नहीं दिया लेकिन आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र जुमले बाजी नहीं करती है हम जनता को गारंटी कार्ड दे रहे जिसमें हमारी नौ गारंटी दी गई है जिसको हमारी सरकार बनते ही पुरा करेंगी
पत्रकारो के सवालों पर वरिष्ठ आप नेता ऊषा भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरे भारत में एक मौका केजरीवाल जी को देना चाहिए क्योंकि आजादी के बाद एक मात्र सरकार है जो अम्बेडकर जी के विचारों को आगे रखते हुए जो सपना बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देखा था समानता का अधिकार हो सभी दबे कुचले वंचित सोसित लोगों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सके जो सपना बाबा साहब ने देखा था उनके सपनों को दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी की सरकार दिल्ली पंजाब में कर रही है ठीक उसी तरह हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महिलाओं के सम्मान जैसे मुद्दों को लेकर हम घर घर तक जा रहे हैं और निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता इस बार बड़ी बदलाव करने का मन बना चुकी है
उषा भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पामगढ़ विधानसभा की कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हुं कि जो बदलाव पदयात्रा में आपने खेती बाड़ी करने के समय भी आप सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया आप लोगों ने जो प्यार विश्वास रखते हुए आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा में शामिल हो कर यह तो बता दिया कि पामगढ़ विधानसभा की जनता तीनों पार्टी के अंधकार से बाहर निकल कर उजाले की ओर मन बना लिया है और एक मौका केजरीवाल जी को देने के लिए तैयार हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी जी को भी आश्वास्त किया कि हम सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर घर घर तक केजरीवाल जी की गारंटी को पहुंचाने में हम सब मिलकर पहुंचाने में दिन रात मेहनत कर लोगों से गारंटी को भराया जायेगा जिससे लोगों में एक ईमानदार सरकार के लिए विश्वास पैदा हो सके
जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक महबूब अली फारूकी ने भी अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस भाजपा बीएसपी चोर चोर मौसेरे भाई है जिनसे हमें सतर्क रहना होगा और एक ईमानदार सरकार लाने से ही क्षेत्र में विकास होगा और उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जो नेता आपको चुनाव के समय लालच देकर जाते हैं और जीतने के बाद उन्हें आपकी याद नहीं आती है ऐसे नेताओ को भी जब तक जनता नहीं भूलेगी तब तक उन्हें समझ नहीं आएगा क्योंकि जनता के पास पहले विकल्प नहीं था लेकिन इस बार पामगढ़ विधानसभा में एक ईमानदार पार्टी एक विकल्प बनकर आने से जनता भी मन बना लिया है कि एक मौका केजरीवाल जी को जरूर मिलेगा और एक बडा बदलाव एक नया इतिहास रचने के लिए पामगढ़ विधानसभा की जनता तैयार हैं जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चैतराम देव खटकर जिला सचिव विनय गुप्ता ओबीसी विंग जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत कश्यप जी किसान विंग जिला अध्यक्ष दुर्गा चरण पटेल जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमंत कश्यप जिला उपाध्यक्ष राजेश गोस्वामी ओबीसी विंग जिला सचिव पदेशी कश्यप दूजराम कश्यप अजय कश्यप ओबीसी विंग जिला सचिव लक्ष्मी साहू गौतम कश्यप महेश कश्यप नकुल केवट दुर्गेश साहू धनेश्वरी साहू पदमनी साहू खगेश्वर श्रीवास सौखी महिपाल हेमंत बंजारे सीमा मिरी जनपद सदस्य जमुना सिंह दिनकर सहित तमाम पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए सामिल