Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना के नाम पर भरवाया जा रहा था फार्म! पहुंची FST टीम पढ़िये

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना के नाम पर भरवाया जा रहा था फार्म! पहुंची FST टीम पढ़िये

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य में पहले चरण की 20 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. बचे शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. जिसके मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज शनिवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर नायक टाड में भाजपा जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े द्वारा महतारी वंदन योजना संबधित फार्म भरे जाने की शिकायत मिली. जहां महिलाओं को हर महीने 1 हजार यानी प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये सहायता राशि के लिए फॉर्म भराया जा रहा था,

बलौदाबाजार विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महिला मतदाताओं को भ्रमित करने और प्रलोभन देकर वोट लेने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से फर्जी फार्म भरवाया जा रहा है । कार्यकर्ताओं द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत पंजीयन के लिए अभी से घर-घर जाकर फार्म भरवाने का क्रम शुरू कर दिया गया है। जो कि पूरी तरह से अवैध और फर्जी है। आदर्श अंचार संहिता का खुला उल्लंघन है। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे। इसकी शिकायत ब्लाक कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार शहर के अध्यक्ष रूपेश ठाकुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। निर्वाचन अधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय केशरवानी का कहना है कि इसकी जानकारी नहीं है। यदि आयोग से जानकारी मांगी जाएगी, अपनी बात कहेंगे।

इस मामले में जब बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हा हम महतारी वंदन योजना का फॉर्म जिले के हर गांव-गांव में भरवा रहे हैं — डॉ. समन जांगड़े, बीजेपी जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार भाटापारा

बीजेपी आचार संहिता का उलंघन कर रही और महिलाओं को गुमराह कर 12 हजार का लालच देकर वोट खिंचने का काम कर रही कांग्रेस सरकार ने भी घोषणाएं की है लेकिन हम इस तरह का कोई काम नही कर रहे. नियम कायदे के ताक पर रखकर बीजेपी आचार संहिता का पूरा उलंघन कर रही है बीजेपी दोषी हैं इसपर निर्वाचन आयोग और जिला प्रसासन को कड़ी कार्यवाही कर रोक लगाना चाहिए. — हितेंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार-भाटापारा

FST ऑफिसर ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते कहा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 ( 2 ) एवं भा०द०संहिता 1860 की धारा 171-C के तहत कार्रवाई की जाएगी और जिला बीजेपी अध्यक्ष को 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा जाएगा. समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा!