Mahtari Vandan Yojana: बलौदाबाजार जिले में 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 33 करोड़ से अधिक राशि का होगा अंतरण

First installment of Mahtari Vandan Yojana: बलौदाबाजार जिले में 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 33 करोड़ से अधिक राशि का होगा अंतरण
First installment of Mahtari Vandan Yojana: बलौदाबाजार जिले में 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 33 करोड़ से अधिक राशि का होगा अंतरण

First installment of Mahtari Vandan Yojana: बलौदाबाजार जिले में 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 33 करोड़ से अधिक राशि का होगा अंतरण

आज महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को सम्बोधित करेंगे

कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल

First installment of Mahtari Vandan Yojana: – बलौदाबाजार-भाटापारा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ साथ बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इसके तहत लगभग 33 करोड़ 10 लाख रूपये का अंतरण किया जाएगा।

First installment of Mahtari Vandan Yojana: इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे। कलेक्टर के एल चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जाटवर ने बताया की स्थानीय नगर भवन में दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।

First installment of Mahtari Vandan Yojana: जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा शामिल होंगे। वही सभी ब्लाक मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें भाटापारा में मंडी परिसर भाटापारा,कसडोल में नगर भवन कसडोल, सिमगा में सामुदायिक भवन सिमगा, पलारी मीटिंग हॉल जनपद पंचायत पलारी में कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसे भी पढ़े- कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आखिर क्यों दिया लोकसभा का टिकट? समझें पूरा समीकरण

उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कुल 3 लाख 31 हजार 1236 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से पर्यवेक्षक द्वारा 3 लाख 30 हजार 901 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

रायपुर में मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

First installment of Mahtari Vandan Yojana: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है।

  • योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा।
  • योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी।
  • इससे प्रदेश में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।

इसे भी पढ़े- बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

First installment of Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।