Mahashivratri: बेल में चितकबरी सुंडी का हमला, पत्तियां पहुंची आसमान पर- महाशिवरात्रि की मांग, पहुंची फूल बाजार

Mahashivratri: बेल में चितकबरी सुंडी का हमला, पत्तियां पहुंची आसमान पर- महाशिवरात्रि की मांग, पहुंची फूल बाजार
Mahashivratri: बेल में चितकबरी सुंडी का हमला, पत्तियां पहुंची आसमान पर- महाशिवरात्रि की मांग, पहुंची फूल बाजार

Mahashivratri: बेल में चितकबरी सुंडी का हमला, पत्तियां पहुंची आसमान पर- महाशिवरात्रि की मांग, पहुंची फूल बाजार

राजकुमार मल/बलौदाबाजार-भाटापारा: बेल की पत्तियां 2 से 3 रुपए प्रति नग। महंगी इसलिए क्योंकि कीट प्रकोप से पत्तियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। भक्तों की इच्छा पूरी करनी है। इसलिए स्वस्थ्य पत्तियों के लिए शाखाएं काट ली जा रहीं हैं।

Mahashivratri: महाशिवरात्रि कल। फूल बाजार में रौनक। कुछ विशेष प्रजाति के फूल और पत्तियों की मांग निकली हुई है लेकिन कीट प्रकोप ने इस कदर कहर ढाया है कि बेल पत्तियां कट रहीं हैं, या उनमें छेद हो चुके हैं। इसलिए तेजी का दौर चल रहा है।

यह कीट पहुंचा रहे नुकसान

Mahashivratri: बीटीसी कॉलेज ऑफ़ एग्री एंड रिसर्च स्टेशन बिलासपुर के वानिकी वैज्ञानिक अजीत विलियम्स का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के दौर में मौसम में जैसा बदलाव देखा जा रहा है, उससे पत्तियों में कैंकर, डाइबैक नामक रोग और चितकबरी सुंडी जैसे कीट फैल रहे हैं। इन कीटों के हमले से स्वस्थ पत्तियां किनारे से कट रही हैं। प्रकोप, नुकसान की सीमा से कहीं ज्यादा है।

इसे भी पढ़े- तौल में गड़बड़ी, नजर में कबाड़ का कारोबार- सघन जांच की तैयारी

काटी जा रहीं शाखाएं

Mahashivratri: महाशिवरात्रि। भरपूर है भक्तों की मांग लेकिन कीट प्रकोप के बाद क्षतिग्रस्त पत्तियां ज्यादा और स्वस्थ पत्तियां कम। इसे देखते हुए बाजार की मांग पर पूरी शाखाएं काटी जा रहीं हैं ताकि स्वस्थ्य पत्तियों की उपलब्धता बरकरार रखी जा सके लेकिन यह उपाय भी काम नहीं आ रहा हैं। इसलिए भाव तेजी लिए हुए हैं। फिर भी उपलब्धता वाले क्षेत्र से लगातार संपर्क बनाए हुए है फूल बाजार।

हाल बाजार का

Mahashivratri: हर भक्त को चाहिए बेल पत्तियां। बेहद सीमित आपूर्ति की वजह से जो कीमत ली जा रही है उसे ज्यादा माना जा रहा है। इसके बावजूद 2 रुपए, 3 रुपए प्रति नग जैसी कीमत भी भक्त स्वीकार कर रहे हैं। आंक के फूल 10 से 20 रुपए जैसी कीमत पर उपलब्ध हैं, तो धतूरा के फूल 5, 8और 10 रुपए में मिल रहे हैं। धतूरा के फूल मनचाही मात्रा में उपलब्ध है इसलिए इसमें कीमत 8 से 10 रुपए बोली जा रही है।

इसे भी पढ़े- भाटापारा में ट्रेन स्टॉपेज नही मिलने से नए रिश्ते बनने में आ रही है रूकावटे

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024

error: Content is protected !!