कलेक्टर एवं एसपी ने गम्हरी एवं कौंदकेरा चेकपोस्टों का किया आकस्मिक निरीक्षण
रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव न्यूज़: छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव (Kondagaon) जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत और एसपी वाय अक्षय कुमार द्वारा 02 अप्रैल मंगलवार को अंतर्राज्यीय सीमा पर लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बनाये गये चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर अब तक की गयी कार्यवाही के संबंध में चर्चा करते हुए सीमा पार से आने वाले तथा ओडिसा को जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाली समाग्रियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया। गम्हरी चेकपोस्ट में कलेक्टर एवं एसपी ने जांच कार्यवाही में भाग लेते हुए निरीक्षण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर (IAS) द्वारा सभी जांचों की बनायी गयी वीडियों की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। वहीं एसपी (SP) द्वारा सुरक्षा कर्मियों को समयानुसार ड्यूटी पर उपस्थित होने एवं प्रत्येक वाहन की सघन जांच करने हेतु निर्देशित किया।
जिले में 07 एफएसटी एवं 10 एसएसटी दल लगातार कर रहे निगरानी
LokSabhaElection: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु 07 उड़नदस्ता दलों FST (एफएसटी) एवं 10 स्थैतिक निगरानी दलों SST (एसएसटी) का गठन किया गया है। जिसमें कांकेर लोकसभा अंतर्गत निगरानी हेतु केशकाल विधानसभा 82 के लिए 03 उड़नदस्ता दलों तथा बस्तर लोकसभा अंतर्गत निगरानी हेतु कोण्डागांव विधानसभा 83 के लिए 03 उड़नदस्ता दलों एवं आंशिक रूप से जिले में आने वाले नारायणपुर विधानसभा 84 के लिए एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इन सभी उड़नदस्ता दलों हेतु 21 दलों में 84 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो प्रतिदिन 24 घण्टे शिफ्टवार पूरे जिले में घुमकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी कर रहे है।
LokSabhaElection: इसके अतिरिक्त जिले में 10 स्थैतिक निगरानी दलों का भी गठन किया गया है। जिसमें केशकाल विधानसभा अंतर्गत 05, कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत 03 एवं आंशिक रूप से जिले में आने वाले नारायणपुर विधानसभा हेतु 02 स्थैतिक निगरानी दलों को स्थापित किया गया है। जिसके तहत ईरागांव, गम्हरी, कौंदकेरा, दादरगढ़, उरंदाबेड़ा, घोड़गांव, एरला, हीरापुर, बयानार, भाटपाल में चेकपोस्टों की स्थापना की गयी है। इन स्थैतिक निर्वाचन दलों हेतु 30 दलों में 90 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो प्रतिदिन 24 घण्टे शिफ्टवार सीमाओं पर निगरानी कर रहे है।