Loksabha Election 2024: चेकिंग के दौरान मिले लाखों रुपए कैश बरामद, जाने किस पार्टी का हैं ये पैसा
Rajnandgaon News: नेमिष अग्रवाल- लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई है इस दौरान पुलिस भी सक्रिय हो गई है गाडीयों की एवं दो पहिया वाहन की हर चौक चौराहे पर जांच की जा रही है आज शाम पुराने गंज चौक के पास जांच के दौरान वाहन में करीब 28 लाख रूपये रखकर ले जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड कर इनकम टैक्स को सूचना भी दी गई है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडी नंबर Cg 14 c 0850 बताया जा रहा है, इस दौरान दीपक साहू पेण्डी राजनांदगांव निवासी की बताया जा रही है. मामले मे युवक से पूछताछ की जा रही है .