Lock hanging in Balodabazar school : बलौदाबाजार में बीते 1 माह से आमगांव के स्कूल में लटका हुआ है ताला, गांव के पढ़े लिखे युवा ही पढ़ा रहे है बच्चों को

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीते 1 माह से आमगांव के स्कूल में लटका हुआ है ताला, गांव के पढ़े लिखे युवा ही पढ़ा रहे है बच्चों को, कसडोल विकासखंड के आमगांव स्कूल ग्रामीण कई बार कर चुके शिकायत बावजूद इसके जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बैठी मौन साधे

Chhattisgarh Talk Special News : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल विकासखंड के आमगांव का स्कूल पिछले 1 महीने से ताला बंद पड़ा हुआ है। शिक्षकों की कमी स्कूल में है जिसके चलते गांव के लोग आक्रोश में हैं और शिक्षक की मांग को लेकर प्रशासन स्तर तक गुहार लगा चुके है लेकिन अब तक शिक्षक नही मिल पाया है…Lock hanging in Balodabazar school

Lock hanging in Balodabazar school : दरअसल आमगांव में प्राथमिक और मिडिल स्कूल में केवल दो ही शिक्षक और यह सालों से चला रहा है कि यहां दो ही शिक्षा के भरोसे पूरा स्कूल कर रहा है जिसमें से एक शिक्षक तो आते नहीं है और जो शिक्षक आ रहे थे फिर सप्ताह में एक बार आते हैं

Lock hanging in Balodabazar school : जिसको लेकर गांव के लोग काफी आक्रोश है कि आखिर बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी इसलिए गांव के लोग ताला बंद कर चौक चौराहा में गांव के ही कुछ लोग पढ़ रहे हैं विकास अधिकारी भी गए लेकिन वह समाधान नहीं बल्कि गांव के लोगों को समझने की कोशिश कर रहे थे इसको लेकर गांव के लोग अभी भी स्कूल में ताला बंद किये है।

 

ग्रामीण कई बार कर चुके शिकायत बावजूद इसके जिला प्रशासन बैठी मौन साधे,,,,, देखिये शिकायत की कॉपी