Life imprisonment to murder accused : हत्या करने वाले आरोपी को 6 साल बाद सुनाई आजीवन कारावास सजा

लगभग 6 साल पुराने बहुचर्चित हत्याकांड में भिलाई के सिविक सेंटर स्थित शिवा कोचिंग के मैनेजर की हत्या के मामले में कोचिंग के पूर्व स्टूडेंट मनीष यादव को जिला न्यायालय दुर्ग ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Chhattisgarh Talk / दुर्ग / अतुल शर्मा : दुर्ग जिला लोक अभियोजक सी एल साहू ने बताया कि लगभग 6 वर्ष पूर्व अक्टूबर 2017 में भिलाई नगर पुलिस थाना में रुआबांधा सेक्टर निवासी जसविंदर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी कुलदीप कौर जो भिलाई सिविक सेंटर स्थित शिव कोचिंग की मैनेजर पद पर कार्यरत है कोचिंग जाने अपनी कार से निकली लेकिन घर वापस नहीं आई उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच प्रारंभ की इस दौरान ही सीआईएसएफ बाउंड्रीवॉल उतई के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला जिस पर पुलिस में भादंवि की धारा 302 , 301 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू की।

हत्या को ऐसे दिया अंजाम

पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतिका के दोनों मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल तथा सीडीआर के माध्यम से तथ्य सामने आया कि 2015 – 16 में मनीष यादव पिता सुदामा यादव उम्र 21 वर्ष गांधी चौक अंबिकापुर का रहने वाले मनीष यादव के बीच काफी बातचीत हुई है जांच में पता चला कि शिवा कोचिंग भिलाई में एडमिशन के बाद मनीष यादव इस दौरान कुलदीप कौर के घर पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था इसी बीच दोनों की जान पहचान हुई थी

 

घटना को ऐसे दिया अंजाम

हत्या वाले दिन भी मनीष यादव और कुलदीप के मोबाइल लोकेशन एक ही जगह होने से पूछताछ के लिए अंबिकापुर में हिरासत में लिया गया था तब पूछताछ के दौरान मनीष यादव ने बताया कि वह शिव कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था इसी दौरान कुलदीप कौर से उनकी पहचान हुई थी इसके बाद वह पेइंग गेस्ट के तौर पर उनके घर पर रहने लगा। इस दौरान दोनों करीब आए , पढ़ाई के बाद मनीष यादव अंबिकापुर वापस चला गया लेकिन बीच-बीच में आकर वह कुलदीप कौर से मिलता रहा। 14 अक्टूबर 2017 को मनीष यादव फिर भिलाई आया और उसे लेने कुलदीप कर अपनी कार से गई इस दौरान कार में ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए कुलदीप कौर दबाव बनाने लगी । मनीष ने जांच के दौरान बताया कि उसकी शादी होने वाली है जिसे कुलदीप तुड़वाने की धमकी देकर बलात्कार के केस में फसाने की धमकी दे रही थी जिससे घबराकर कार में ही कुलदीप कौर के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और कुलदीप कौर के बैग में रखें मोबाइल फोन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया था । इस मामले में दुर्ग जिला न्यायालय ने आरोप सिद्ध होने पर हत्याकरित युवक मनीष यादव को आजीवन कारावास और ₹1000 अर्थदण्ड की सजा सुनाई है ।

सी एल साहू , लोक अभियोजक, जिला न्यायालय, दुर्ग


Chhattisgarh Election 2023 : घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार की पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा छलावा है साथ ही शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है – गौरीशंकर अग्रवाल

Read More »
error: Content is protected !!