तड़ीपार नेता कांग्रेस के न्याय यात्रा को दिखा रहें ठेंगा, कांग्रेस की न्याय यात्रा पर लग रहा सांवलिया निशान

तड़ीपार नेता कांग्रेस के न्याय यात्रा को दिखा रहें ठेंगा, कांग्रेस की न्याय यात्रा पर लग रहा सांवलिया निशान
तड़ीपार नेता कांग्रेस के न्याय यात्रा को दिखा रहें ठेंगा, कांग्रेस की न्याय यात्रा पर लग रहा सांवलिया निशान

तड़ीपार नेता कांग्रेस के न्याय यात्रा को दिखा रहें ठेंगा, कांग्रेस की न्याय यात्रा पर लग रहा सांवलिया निशान

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में शुक्रवार से कांग्रेस के द्वारा प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं व भाजपा सरकार में लगातार हो रही हत्या, चाकूबाजी, आगजनी सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा प्रारंभ हो रहा है, जो 27 सितंबर गिरौदपुरी से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर रायपुर तक कुल 123.6 किलोमीटर चलेगा। लेकिन कांग्रेस की यह न्याय यात्रा अब तड़ीपार छुटभैये नेताओं की करामत के चलते पूरे यात्रा पर सवालिया निशान लग रहा है।

दरअसल जिस यात्रा को कांग्रेस निकल रही है, उसमें प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हो रही हिंसा, मर्डर, बलात्कार, छेड़छाड़, मारपीट सहित चाकूबाजी जैसे तमाम मुद्दों को शामिल किया है। लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि खुद यहाँ कांग्रेस के तड़ीपार नेता, निगरानी सुदा बदमाश जैसे नेताओं के पोस्टर से कांग्रेस के न्याय यात्रा पर सवालिया निशान लग रहा है।

इसे भी पढ़े:  छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर, राजस्व मंत्री वर्मा के गृह जिले में आदिवासी बच्चो के साथ अत्याचार, शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ यह कैसी शिक्षा? FIR और अब कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के युवक कांग्रेस के नेता विमल अजय निवासी गोरधा कसडोल को तत्कालीन कलेक्टर के एल चौहान ने 24 अप्रैल 2024 को 6 माह के लिए जिले के 9 समीपवर्ती जिलों से तड़ीपार किया है।

इसी तरह राजु जायसवाल उर्फ रविशंकर निवासी इंदिरा कॉलोनी कसडोल को बीते दिनांक- 09/11/2023 को तत्कालीन कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के समीपवर्ती 8 जिलों से 1 वर्ष के लिए तड़ीपार किया है, इसके अलावा कसडोल नगर के सब्जी का व्यवसाय करने वाले विशाल साहू हाल ही में जनपद पंचायत के चुनाव के दौरान घटित नगर कसडोल में चाकूबाजी का मुख्य आरोपी बनाया गया था इसके साथ ही इन छुटभैये नेताओं के नाम भी शामिल थे अब सवाल यह उठता है, कि जब कांग्रेस न्याय यात्रा निकालकर भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है, और इधर इसी के नेता तड़ीपार और चाकूबाजी सहित तमाम मामलों में आरोपी होते हुए बाकायदा बैनर पोस्टर लगाकर न्याय यात्रा की स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। बहरहाल अब कांग्रेस की न्याय यात्रा पर सवाल खड़ा हो रहा है।

WhatsApp Group- Join Now

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है. रविवार को रायपुर के राजीव भवन में इस बात का ऐलान पीसीसी चीफ ने किया. दीपक बैज ने मीडिया की मौजूदगी में ये ऐलान किया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालेगी. 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी धाम से शुरु होगी. करीब 125 किमी की यात्रा तय कर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा रायपुर पहुंचेगी. दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर इस यात्रा का समापन होगा. यात्रा के जरिए कांग्रेस कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरन की कोशिश करेगी.

27 सितंबर से कांग्रेस शुरु करेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

दीपक बैज ने कहा कि 9 महीने की बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जनता का कोई भी वर्ग आज सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के ऐलान के मौके पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ कई पूर्व मंत्री भी मंच पर मौजूद रहे. दीपक बैज ने शनिवार को बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. बैज ने व्यापारी संगठनों के प्रति भी आभार जताया. बैज ने कहा कि 27 सितंबर को हम गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली से पैदल मार्च शुरु करेंगे. जनता के बीच जाकर अपनी बात कहेंगे.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने क्या कहा देखिए वीडियो- क्लिक

दीपक बैज ने किया ऐलान

पीसीसी चीफ ने कहा कि अमरगुफा की आड़ में सरकार ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया. गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में साहू समाज के तीन लोगों की हत्या हो गई, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बैज ने आरोप लगाया कि घटना को टाला जा सकता था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पुलिस की प्रताड़ना से एक युवक की मौत तक हो गई. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालने वाले हैं.

18 साल की उम्र में बना IPS, दो लाख रुपये कर्ज लेकर ‘IPS’ बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने कही ये बाते

सावधान!!! पैरासिटामॉल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुई फेल, दवाओं की क्वालिटी कैसे चेक की जाती है? CDSCO रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के खिलाफ बोलने की मिली सजा, सिमगा तहसीलदार निलंबित, सवालों के घेरे में राजस्व मंत्री

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

Leave a Comment