CT एग्जाम या टाइम ट्रैवल? पत्रकारिता विश्वविद्यालय की डेटशीट ने उड़ा दिए छात्रों के होश!

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की डेटशीट ने उड़ा दिए छात्रों के होश! CT एग्जाम या टाइम ट्रैवल? (Chhattisgarh Talk)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की डेटशीट ने उड़ा दिए छात्रों के होश! CT एग्जाम या टाइम ट्रैवल? (Chhattisgarh Talk)

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय ने 2025 में जारी कर दी 2022 की डेटशीट! क्या परीक्षा होगी टाइम मशीन में बैठकर? छात्र हैरान, साल देख कर परेशान 28 अप्रैल से शुरू होने वाली CT एग्जाम की डेटशीट में वर्ष 2022 दर्ज — गलती या लापरवाही? जानिए पूरी खबर


सोचिए, आप सुबह नींद से उठें, चाय की चुस्कियों के साथ मोबाइल पर यूनिवर्सिटी की नोटिफिकेशन चेक करें… और अचानक ऐसा महसूस हो जैसे आप टाइम मशीन में बैठकर तीन साल पीछे चले गए हों!

जी हां, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कुछ ऐसा ही हुआ।

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में CT परीक्षा की डेटशीट आई — और उसमें लिखा था?

28/04/2022 से परीक्षा प्रारंभ। 2022…?

छात्रों ने दोबारा देखा… फिर मोबाइल को रगड़ा… कुछ ने तो अपनी घड़ी तक चेक कर ली — कहीं वाकई साल बदल तो नहीं गया?

उत्सुकता से आप डेटशीट खोलते हैं – सब्जेक्ट्स की लाइन लगी है… टाइम भी साफ लिखा है – दोपहर 12 से 2 बजे तक।
लेकिन फिर आपकी नजर जाती है “28/04/2022 पर।
आप चौंक जाते हैं… एक पल को मोबाइल की बैटरी चेक करते हैं – नहीं, यह 2025 ही है। फिर टाइम टेबल को दोबारा देखते हैं – साल 2022?

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने क्यों किया ‘स्वतंत्रता दिवस’ का ऐलान?

क्या यह मजाक है? या विश्वविद्यालय की कोई पुरानी फाइल गलती से फिर से जारी हो गई?

लेकिन नहीं… ये गलती छात्रों की नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटी की थी।

साल 2025 चल रहा है, लेकिन पत्रकारिता के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने जो व्हाट्सएप ग्रुप में टाइम टेबल जारी किया, उसमें साल 2022 दर्शाया गया। मीडिया मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और HRD जैसे विभागों के लिए जारी डेटशीट में तारीखें सही थीं, लेकिन साल गलत।

और फिर शुरू हुई मीम्स और मैसेजेस की बारिश…
“क्या यूनिवर्सिटी हमें वापस कोरोना काल में ले जाना चाहती है?”
“अब परीक्षा भी पीछे से देनी पड़ेगी क्या?”
“CT नहीं, ये तो टाइम ट्रेवल टेस्ट लग रहा है…”

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय: गलती मामूली नहीं है!

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जहां हर साल सैकड़ों स्टूडेंट्स मीडिया और मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई करते हैं, वहाँ इस तरह की गलती एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

छात्र बोले – “हम तो 2025 में पढ़ाई कर रहे हैं, डेटशीट 2022 की आई है! एक छात्र ने तंज कसते हुए कहा, “शायद यूनिवर्सिटी भी हमारी तरह थक चुकी है, इसलिए टाइम ट्रैवेल करके तीन साल पीछे चली गई है।

वहीं दूसरी छात्रा ने कहा, “हर चीज़ में सटीकता की बात करने वाले इस संस्थान को खुद की ही डेटशीट पर ध्यान देना चाहिए।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों के जीवन से खिलवाड़, KTU कैटिंग के खाने में मिला कीड़ा, फिर भी छात्र ने खाया खाना लेकिन क्यो? 

लेकिन यह सिर्फ मज़ाक नहीं —  इस तरह की गलतियां गंभीर होती हैं। यह न केवल छात्रों में भ्रम फैलाती हैं, बल्कि यूनिवर्सिटी की साख पर भी सवाल खड़े करती हैं।

अब सवाल ये है कि क्या विश्वविद्यालय प्रशासन इस “टाइम ट्रेवल वाली गलती” को सुधारेगा?
या फिर छात्र इसी उलझन में आगे बढ़ेंगे — जैसे किसी अधूरी कहानी का क्लाइमेक्स अधर में रह गया हो…

इस बार की CT सिर्फ टेस्ट नहीं —
ये प्रशासन की जिम्मेदारी का भी इम्तिहान है।


📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) आगे भी इस खबर पर अपडेट और विश्लेषण के साथ आपके सामने लाता रहेगा।

आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!

बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!